Mumbai News: मुंबई डीआरआई (डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) ने छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट से सोने की तस्करी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एजेंसी ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 4 करोड़ 84 लाख रुपये कीमत का सोना बरामद किया है. तस्कर इस सोने की डस्ट वैक्स रूप में कन्वर्ट कर तस्करी कर रहे थे. इससे पहले ही इन आरोपियों को दबोच लिया गया.


डीआरआई से जुड़े सूत्रों ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराष्ट्र एयरपोर्ट मुंबई में ड्यूटी फ्री शॉप में काम करने वाले एयरपोर्ट कर्मचारियों के एक गिरोह सोने की तस्करी में संलिप्त होने की जानकारी मिली थी, इस जानकारी के आधार पर यह करवाई की गई.


ऐसे करते थे तस्करी
सूत्रों ने बताया कि यह स्टाफ छोटे-छोटे टुकड़ों में अंतर्राष्ट्रीय ट्रांजिट टर्मिनल से तस्करी करने वालों से सोना कलेक्ट करते थे और फिर उसे इकट्ठा कर एयरपोर्ट के बाहर पहुंचाने का काम करते थे. सूत्रों ने यह भी बताया की इसके बाद डीआरआई ने करवाई करते हुए एयरपोर्ट के दो ऐसे कर्मचारियों को पकड़ा, जब वे तस्करी किए गए सोने को एयरपोर्ट के बाहर ले जा रहे थे. इसके बाद की कार्रवाई में, जब पता लगाया गया कि ये सोना किसे दे रहे थे तब सोने लेने वाले दो रिसीवर को भी पकड़ा गए.


6 किलो से ज्यादा का सोना जब्त
जांच करने पर, 5 अंडाकार कैप्सूल और वैक्स के रूप में सोने की डस्ट के 2 पैकेट पाए गए. जांच करने पर पता चला कि यह सोना है जिसका वजह 6.05 किलोग्राम है और इस सोने की कीमत 4.84 करोड़ रुपये है. डीआरआई ने इस मामले में सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत सभी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया और सोना जब्त कर लिया है मामले में आगे की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें


अजित पवार विदेश में, इधर छगन भुजबल ने की CM फडणवीस से मुलाकात, क्या हैं मायने?