Maharashtra News: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तबीयत में सुधार हुआ है. इस बीच आज रविवार (1 दिसंबर) को एकनाथ शिंदे अपने गांव दरे सतारा से मुंबई वापस लौटेंगे. दिल्ली में अमित शाह के साथ बैठक के बाद शुक्रवार (29 नवंबर) को वह सतारा चले गए थे, जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी.


डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें बुखार, सर्दी और थ्रोट इन्फेक्शन की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें उचित इलाज दिया गया. एक दो दिन में ठीक हो जाएंगे. वहीं अब उनके मुंबई लौटने के बाद महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कवायद तेज होगी.


बता दें कई दिनों के सस्पेंस के बाद एकनाथ शिंदे ने इस हफ्ते के शुरुआत में घोषणा की थी कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेतृत्व के फैसले को स्वीकार करेंगे, जिससे पार्टी के लिए शीर्ष पद के लिए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के नाम का रास्ता साफ हो गया था. हालांकि, अभी तक किसी नाम की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन हालिया घटनाक्रम से फडणवीस के बारे में सबसे स्पष्ट अनुमान लगाया जा रहा है.


कब होगा सीएम का शपथ ग्रहण?
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा पर सस्पेंस के बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को घोषणा की कि महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को शाम 5 बजे आजाद मैदान में होगा. बावनकुले ने यह भी बताया कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे.


वहीं पुणे में अजित पवार ने कहा कि महायुति नेता की दिल्ली बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि महायुति भाजपा के मुख्यमंत्री के साथ सरकार बनाएगी और शेष दो दलों के उपमुख्यमंत्री होंगे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की. बीजेपी ने 132 सीट, शिवसेना ने 57 और अजित पवार गुट ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की.



ये भी पढ़ें: '...तो अभी तक राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया होता', उद्धव ठाकरे ने जानें क्यों कहा ऐसा?