महाराष्ट्र में पिक्चर बाकी है! एकनाथ शिंदे की डिमांड पर फंसा पेंच? पढ़ें 10 बड़ी बातें
Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आ गए थे. वहीं अब इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक राज्य के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हो सका है.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की बंपर जीत के बाद भी अभी तक एनडीए की तरफ से राज्य के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. विपक्ष लगातार दावा कर रहा है कि महायुति में सीएम पद को लेकर तकरार है और इसी वजह से अभी तक मुख्यमंत्री की घोषणा नहीं हुई है.
उधर, शुक्रवार (29 नवंबर) को महायुति की बैठक होनी थी, लेकिन कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गृह जिले सतारा चले गए. इसके बाद से विपक्षी नेता उनकी नाराजगी दावा कर रहे हैं, हालांकि एकनाथ शिंदे और शिवसेना नेताओं ने नाराजगी के दावों को खारिज किया है.
अमित शाह के साथ दिल्ली में बैठक
महाराष्ट्र को लेकर महायुति की अमित शाह के साथ दिल्ली में बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने शिवसेना का पक्ष रखा. एकनाथ शिंदे की पार्टी ने अमित शाह से विधान परिषद के अध्यक्ष पद की मांग के साथ 12 मंत्री पद की मांग की है.
मुंबई में बैठक से पहले सतारा गए एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र सरकार के गठन को लेकर शुक्रवार को महायुति की बैठक होनी थी लेकिन उससे पहले कार्यवाहक मुख्यमंत्री सीएम शिंदे अपने गांव सतारा चले गए. सीएम आज और कल सतारा में रहेंगे.
फडणवीस तय या बीजेपी दे सकती है सरप्राइज?
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम लगभग तय है. चर्चा ये भी है कि क्या राजस्थान और मध्य प्रदेश की तरह बीजेपी सरप्राइज दे सकती है.
अजित पवार को क्या मिलेगा?
सूत्रों के मुताबिक महायुति की नई सरकार में अजित पवार के मंत्रियों की संख्या में कटौती देखने को मिल सकती है. जहां एकनाथ शिंदे सरकार में उनके नौ मंत्री थे, अब सूत्रों की मानें तो उनकी पार्टी को 7 मंत्री पद मिल सकते हैं.
एकनाथ शिंदे नाराज हैं क्या?
महायुति की बैठक से पहले कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे अपने गृह जिले सतारा चले गए. इसे विपक्ष ने उनकी नाराजगी से जोड़ दिया. हालांकि शिवसेना नेता और खुद एकनाथ शिंदे ने नाराजगी की खबरों को खारिज कर दिया है.
बीजेपी चाहती है बना रहे एकनाथ शिंदे का सम्मान
सूत्रों के मुताबिक भले ही मुख्यमंत्री को लेकर देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगने वाली हो लेकिन बीजेपी चाहती है कि महायुति की सरकार में एकनाथ शिंदे का सम्मान कायम रहना चाहिए, ताकी जनता के बीच गलत मैसेज न जाए और विपक्ष को कोई मौका न मिले.
जितेंद्र आव्हाड ने की एकनाथ शिंद से मुलाकात
महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच एनसीपी शरद गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की. इस मीटिंग ने प्रदेश में सियासी हलचल तेज कर दी.
एकना शिंदे डिप्टी सीएम बनेंगे या केंद्र में जाएंगे
इन सब के बीच ये सस्पेंस अभी भी बरकार है कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के डिप्टी बनेंगे या फिर उन्हें केंद्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. हालांकि इस पर से अगले कुछ दिन में पर्दा उठ सकता है.
कब होगा शपथ ग्रहण
सूत्रों के मुताबिक जल्द ही मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा और उसके बाद पांच दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें
क्या नाराज हैं एकनाथ शिंदे? मुलाकात के बाद शरद गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड का खुलासा