Mumbai News: महाराष्ट्र (Maharashtra) स्थित मुंबई (Mumbai News) में मरीन ड्राइव पुलिस (Marine Drive Police) ने मंगलवार को 23 वर्षीय बेरोजगार युवक को फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार किया है. नासिक (Nashik News) के युवक ने बीते महीने महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के पांच एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर रैंक के IAS अधिकारियों का फर्जी प्रमोशन लेटर जारी कर दिया था. इसके बाद यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.
मिली जानकारी के अनुसार नासिक रोड में मराठा कालोनी के निवासी संकेत चव्हाण के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा आईटी एक्ट (IT Act) के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.
अफसर के नाम पर किया फर्जीवाड़ा
पुलिस ने दावा किया कि उसने थाणे म्यूनिसिपल कार्पोरेशन के एडिशनल कमिश्नर संकेत चव्हाण के नाम से फर्जी आदेश जारी किया था. उसके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दस्तावेज और रबर स्टैंप बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि फर्जी पूछताछ के दौरान आदेश बनाने के पीछे का मकसद पता लगाया जाएगा.
दरअसल इस मामले में पुलिस ने संयुक्त सचिव माधव वीर ने इस आदेश को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. 7 जनवरी को राजस्व मंत्री के निजी सचिव ने माधव वीर को बताया था कि अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर हुए फैसले का निर्देश व्हाट्सएप पर वायरल है.
इसके बाद माधव वीर ने पुलिस को बताया कि ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि अंजान शख्स ने सरकार के आदेश का फर्जी ड्राफ्ट बनाया, फर्जी दस्तखत कर इसे सर्कुलेट कर दिया.
यह भी पढ़ें:
Pune News: ढाई साल की बच्ची के साथ रेप के बाद कर दी हत्या, कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा
Milk Price Hike: अमूल के बाद अब इस दूध की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें अब कीतनी चुकानी होगी कीमत