Pune Hotel Fire: पुणे के लुल्ला नगर इलाके के मशहूर होटल में लगी आग, दमकल की चार गाड़ियां मौजूद
पुणे के लुल्ला नगर इलाके के एक होटल में आग लगने की सूचना है. मौके पर दमकल की चार गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है.
![Pune Hotel Fire: पुणे के लुल्ला नगर इलाके के मशहूर होटल में लगी आग, दमकल की चार गाड़ियां मौजूद Maharashtra News Fire at a famous hotel in Pune Lulla Nagar area Pune Hotel Fire: पुणे के लुल्ला नगर इलाके के मशहूर होटल में लगी आग, दमकल की चार गाड़ियां मौजूद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/01/75ac295add1ecf8f3483c04ee39d78261667272795914369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pune Hotel Fire: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) के लुल्ला नगर इलाके के एक मशहूर होटल में आग लग गई. आग होटल की चौथी मंजिल पर लगी है. दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग बुझाने का काम जारी है. हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि आग लगने की घटना का अभी पता नहीं चल पाया है. आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा.
मुंबई के धारावी में पुलिस बस में लगी आग
उधर मुंबई के झुग्गी बस्ती बहुल धारावी इलाके में सोमवार को सड़क के किनारे खड़ी एक खाली पुलिस बस में आग लग गई थी. अधिकारी के मुताबिक, सायन-बांद्रा लिंक रोड पर खड़ी एक पुलिस बस के केबिन में आग लगी और अपराह्न करीब 1.30 बजे दमकल विभाग को इसकी सूचना मिली. अधिकारी ने कहा कि दमकल की एक गाड़ी को तुरंत मौके पर भेजा गया और आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया. दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा, "इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, क्योंकि बस खाली थी. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है."
महाराष्ट्र: पुणे के लुल्लानगर इलाके में एक रेस्टोरेंट में आग लगी। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/GMY7ltXfxX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2022
पिछले हफ्ते भी लगी थी आग
इसके अलावा दीपावली पर महाराष्ट्र के पुणे से पटाखों के का कारण कम से कम 15 जगहों से आग लगने की घटनाएं रिपोर्ट की गई. इन में से एक घटना में पटाखों से लगी आग के कारण एक पूरा घर ही जलकर खाक हो गया. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. दरअसल, पिछले हफ्ते पुणे के औंध इलाके में स्थित एक घर में भीषण आग लग गई थी. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी व्यक्ति के घायल नहीं हुए. पिछले हफ्ते सोमवार को 7 से रात 11 बजे के बीच पुणे के अलग-अलग इलाकों से पटाखों के कारण आग लगने की कम से कम 15 घटनाएं सामने आईं थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)