Maharashtra News: महाराष्ट्र में स्थित मुंबई के कुर्ला इलाके के एक गोदाम में आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए 8 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने की इस घटना में लाखों का अनुमान लगाया जा रहा है. गौरतलब है कि दो दिन पहले भी कुर्ला पश्चिम में आग लग गई थी. कुर्ला के साकीनाका में खैराकी रोड पर एक कबाड़ के गोदाम में भी आग लगने की घटना सामने आई थी. इस हादसे में 20 से अधिक टिन शेड जल गए थे.
कुर्ला इलाके के एक गोदाम में लेवल-2 की आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं: मुंबई दमकल विभाग pic.twitter.com/Nmh8foHjnx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2022
कुर्ला के तिलक नगर में लगी थी आग
गौरतलब है कि मुंबई के कुर्ला इलाके में बीते आठ अक्टूबर को भी आग लगी थी. यह आग कुर्ला के तिलक नगर रेल व्यू कॉरपोरेट हाउसिंग सोसाइटी में लगी थी. इस आग लगने की घटना के बाद लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. कुछ लोग खिड़की के रास्ते नीचे कूदने की कोशिश करने लगे. वहीं कुछ लोग रस्सी के सहारे नीचे उतर रहे थे. यह इमारत 13 मंजिल की थी. जिसमें 12वीं मंजिल के एक घर में आग लगी थी. जिसके बाद आग ने भीषण रूप ले लिया था.