Pune fire News: महाराष्ट्र के पुणे के शिरूर में भीमा कोरेगांव के पास शनिवार शाम एक एयर फिल्टर कंपनी में आग लग गई. इसमें दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए. आग इतनी भीषण थी कि आसपास के इलाकों में धुआं फैल गया. आग बुझाने के लिए दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था. आग पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने काबू पा लिया है. पुणे अग्निशमन विभाग के मुताबिक इस आग में लोग मामूली रूप से झुलस गए. उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. यह राज्य में शनिवार को आग लगने की दूसरी बड़ी घटना है.
मुंबई के घाटकोपर में लगी आग में एक व्यक्ति की मौत
वहीं, इससे पहले मुंबई के घाटकोपर इलाके में स्थित पारेख अस्पताल के पास एक बिल्डिंग में आग लग गई थी. जानकारी के मुताबिक आग अस्पताल के पास वाली इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर लगी. बताया यह जा रहा है कि आग एक पिज्जा रेस्टोरेंट के अंदर मौजूद बिजली के उपकरण से लगी है. आग इतनी भीषण है कि अस्पताल को भी खाली करवाना पड़ा. अस्पताल में भर्ती 22 मरीजों को सुरक्षित निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक इस आग में 46 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गईं. उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
क्या कहा अधिकारी ने?
एक अधिकारी ने बताया कि कुशन और फोम सामग्री बनाने वाली फैक्टरी में आग बुझाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियां भेजी गई हैं और परिसर में कम से कम 50 से 55 गैस सिलेंडर थे. उन्होंने कहा कि, “हमें सुबह 12:38 बजे लगभग 10 से 12 सिलेंडर फटने और बड़े पैमाने पर आग लगने की सूचना मिली थी. पुणे महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण से दमकल की पांच गाड़ियां और पुणे, शिरू और आलंदी नगर निकायों से एक-एक गाड़ी को आग बुझाने के लिए लगाया था. आग में दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिसे जल्द ही बुझा लिया गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.''
ये भी पढ़ें