Fire in Palghar: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र (Tarapur Industrial Area) में एक रासायनिक संयंत्र में आग लग गई है. आग लगने की वजह से पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया है. यही नहीं आग लगने के बाद इलाके में धमाकों की आवाज सुनाई पड़ रही है. इसके अलावा घटना के तुरंत बाद दमकल विभाग को इसके बारे में सूचना दी गई. फिलहाल दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है.
आग लगने की यह घटना सुबह दस बजे की है. बताया जा रहा है कि इस आग की घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक आग में फंस गया था. वह कंपनी में प्रोडक्शन मैनेजर था. आग के दौरान आस-पास के कंपनियों के वर्कर्स को भी बाहर निकाला गया था. रासायनिक संयंत्र में आग लगने की वजय क्या है, फिलहाल अभी तो इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल पर अग्निशमन का अभियान जारी है.
आपको बता दें कि इस इलाके में अक्सर कंपनियों में आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इससे पहले महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के अग्रीपाड़ा इलाके में स्थित एक बिल्डिंग में भीषण आग की घटना हुई थी. आग पर काबू पाने के बाद जांच में ही पता चल सकेगा की आखिर इसके पीछे की वजह क्या है.
ये भी पढ़ें-