पुणे: शिवसेना के बागी विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री उदय सामंत (Uday Samant) की कार पर कथित हमले के सिलसिले में पार्टी की पुणे शहर इकाई के अध्यक्ष और चार अन्य को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. दरअसल शहर के कटराज इलाके में मंगलवार रात करीब नौ बजे एक सिग्नल पर अज्ञात लोगों ने सामंत की कार पर हमला कर दिया था. सामंत के वाहन को घेरने की कोशिश कर रही भीड़ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोग नारेबाजी भी करते नजर आ रहे हैं.
पुलिस ने 15 से ज्यादा लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
मंगलवार देर रात भारती विद्यापीठ पुलिस थाने में हत्या के प्रयास सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत 15 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. वहीं बागी विधायक के एक करीबी सूत्र ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का समर्थन करने वाले शिवसेना के 40 विधायकों में से एक सामंत यहां जिले में शिंदे के कार्यक्रमों में शामिल होने आए थे.
वहीं सहायक पुलिस आयुक्त (स्वारगेट संभाग) सुषमा चव्हाण ने कहा, “शिवसेना की शहर इकाई के अध्यक्ष संजय मोरे सामंत की कार पर हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में शामिल हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘हमने 15 से अधिक लोगों के खिलाफ भादंसं की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल) और दंगे से संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है."
सामंत ने हमले को पूर्व नियोजित बताया था
सामंत के करीबी सहयोगी ने कहा था कि घटना में कार का एक शीशा क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें पूर्व मंत्री यात्रा कर रहे थे. जिस समय यह घटना हुई, उसी समय के आसपास शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की जनसभा समीपवर्ती इलाके में हुई थी.सामंत ने बाद में संवाददाताओं से कहा था कि उनकी कार पर हमला पूर्व नियोजित था.
मुख्यमंत्री शिंदे ने क्या कहा?
वहीं मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि एक कार पर पत्थर फेंकना और भाग जाना साहस का काम नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में Shiv Sena के बागी विधायक की गाड़ी पर हमला, सीएम एकनाथ शिंदे ने हमलावरों पर साधा निशाना