Maharashtra News: सीएम शिंदे के निर्देशों के बाद BMC एक्टिव, अवैध पार्किंग हटाने का लिया फैसला
Mumbai: अश्विनी जोशी ने अनाधिकृत होर्डिंग और पार्किंग के नियमों के उल्लंघनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. बीएमसी ने अवैध पार्किंग के खिलाफ भी सख्ती से करवाई करने का निर्णय लिया है.
Maharashtra News: अतिरिक्त नगर आयुक्त अश्विनी जोशी ने शुक्रवार को अनाधिकृत होर्डिंग और पार्किंग के नियमों के उल्लंघनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में जोशी ने नगर निगम अधिकारियों को अनाधिकृत होर्डिंग लगाने वालों के साथ ही इन्हें छापने वाले दुकानों को भी नोटिस जारी करने का निर्देश दिए हैं. मुंबई के भायकाला इलाके के एक ही सड़क पर तीन पोस्टर्स लगे हुए थे, जिसमें एक पोस्टर के सामने लगा हुआ सिग्नल भी पोस्टर के कारण ढक रहा था.
सड़क के पास बसी दुकानों के मालिकों ने एबीपी न्यूज से कहा कि पोस्टर्स के कारण दुकान ढक जाती हैं. ग्राहक नहीं आते हैं. वहीं ट्रैफिक पुलिस के अंतर्गत आती एक संस्था के कुछ लोगों ने बताया के वह हर रोज ट्रैफिक संभालते हैं लेकिन इन पोस्टर के वजह से ट्रैफिक सिग्नल ढक जाते हैं. जिस वजह से कई लोगों से सिग्नल के नियमों का पालन नहीं होता हैं. लोगों ने बताया के आम तौर पर बीएमसी जल्द पोस्टर हटा देती हैं लेकिन लोगों द्वारा पोस्टर्स फिर से लगाए जाते हैं.
अनधिकृत पोस्टर के साथ बीएमसी ने अवैध पार्किंग के खिलाफ भी सख्ती से करवाई करने का निर्णय लिया है. बीएमसी ने महाराष्ट्र सुरक्षा फोर्स को पत्र लिख कर 400 से 500 कर्मियों की मांग की है. दरअसल केवल मुंबई ट्रैफिक पुलिस द्वारा हर रोज अवैध पार्किंग के खिलाफ करवाई होती आ रही हैं, लेकिन बीएमसी भी इसमें कंट्रीब्यूट करने के लिए इतने कर्मियों को नियुक्त करने का फैसला कर रही हैं. दरअसल दादर इलाके में आम तौर पर नो पार्किंग की जगह पर टू व्हीलर और फोर व्हीलर की पार्किंग देखी जाती है. इस वजह से लोगों को चलने की जगह नहीं मिलती है. दुकानों में जो ग्राहक आना चाहते हैं उन्हें आने का मौका नहीं मिलता क्योंकि जगह नहीं होती है. वहीं पार्किंग के लिए समय रखा गया है जैसे की सुबह 8 से 1 तक अनुमति नहीं वहीं शाम 5 से रात 9 तक अनुमति नहीं, लेकिन इन नियमों के बावजूद लोगों द्वारा नियमों का पालन नहीं होता है.
शिवसेना यूबीटी नेता आनंद दुबे ने एबीपी न्यूज से कहा कि जब सरकार खुद पोस्टर्स लगती है तब इन्हें कोई आपत्ति नहीं लेकिन जब विपक्ष पोस्टर लगता हैं तब आप उनके खिलाफ करवाई के आदेश देते हैं. यह गलत है. वैध अवैध के वजह से जनता पर असर पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: इंस्टाग्राम पर आए शेयर मार्केट के विज्ञापन में फंसी महिला, एक क्लिक से हुई 80 लाख की ठगी