Mumbai News: घरेलू झगड़े की वजह से मानसिक तनाव झेल रही 41 वर्षीय एक महीला अपने नवजात बच्चे को वर्ली के एक पांच सितारा होटल के शौचालय में ही बंद कर गयी. पुलिस ने मिड डे वेबसाइट को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि उन्होंने महिला को नायर अस्पताल में भर्ती कराया और उसके बच्चे को भी अस्पताल के NICU में भर्ती कराया गया.
पति ने उठाए थे नवजात के पितृत्व पर सवाल
पुलिस अधिकारी के मुताबिक मलाड में रहने वाली एक कामकाजी मां ने एनएम जोशी मार्ग पुलिस को बताया कि उसका उसके पति से विवाद चल रहा है और वह गोल्फ नेशन में काम करते हैं. महिला ने कहा कि दोनों की कई महीनों से एक-दूसरे से बात नहीं हुई है. पुलिस ने बताया कि महिला के पति ने नवजात के पितृत्व पर भी सवाल उठाया, जिससे वह नाराज हो गई और उसने अपने बच्चे को होटल के टॉयलेट में ही छोड़ दिया.
शौचालय के कूड़ेदान में मिला बच्चा
सोमवार को पुलिस को वर्ली की सेंट रेजिस होटल से एक नवजात बच्चे के महिला शौचालय के कूड़ेदान में लावारिस पड़े होने के बारे में सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से महिला की तलाश की और उसका नाम और मोबाइल नंबर पता किया, जो उसने होटल में एंट्री के दौरान दिया था. महिला ने होटल स्टाफ को बताया था कि वह यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई है.
घंटों मशक्कत के बाद चला महिला का पता
पुलिस को उस गाड़ी का भी फुटेज मिला, जिसमें बैठकर वह होटल से गई थी. पुलिस ने उस गाड़ी के ड्राइवर से संपर्क किया, लेकिन चूंकि गाड़ी कई बार बेची जा चुकी थी, इसलिए उसके वर्तमान मालिक से संपर्क साधना मुश्किल हो रहा था. तीन घंटों की भारी मशक्कत के बाद पुलिस को गाड़ी के मालिक का नाम पता चला. इसके बाद वह उसे पुलिस स्टेशन ले आई और महिला के बारे में पूछताछ की. कैब ड्राइवर ने पुलिस को उस बिल्डिंग के बारे में बताया जिसके सामने वह महिला उतरी थी. इसके बाद उस लोकेशन पर पुलिस की टीम भेजी गयी. पुलिस ने महिला का नाम लेकर उसका दरवाजा खटखटाया. पुलिस ने जब तक उसे वहां आने का कारण नहीं बताया जब तक उन्हें यह तसल्ली नहीं हो गई कि यह वही महिला है जिसने अपना बच्चा होटल में छोड़ा था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला अपनी विकलांग मां और दो बच्चों के साथ रहती है.
यह भी पढ़ें:
Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना के 739 नए केस, सिर्फ 29 लोगों में मिले संक्रमण के लक्षण