क्या कल तक महाराष्ट्र को मिलेगा नया सीएम ? BJP विधायक ने दिया यह जवाब
Maharashtra News: महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने के दिन को लेकर बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर ने जबाव दिया है. उन्होंने कहा है कि कल महाराष्ट्र को नया सीएम मिल सकता है.
![क्या कल तक महाराष्ट्र को मिलेगा नया सीएम ? BJP विधायक ने दिया यह जवाब maharashtra news government bjp mla rahul narvekar said this on time of new cm oath क्या कल तक महाराष्ट्र को मिलेगा नया सीएम ? BJP विधायक ने दिया यह जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/30/9162809d62e48350af8cf9b765a9a950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Government Formation In Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) में महा विकास अघाड़ी सरकार गिर चुकी है. ऐसे में अब बीजेपी, सरकार बनाने की तैयारी में जुटी हुई है, लेकिन सरकार कब बनेगी इसको लेकर सभी के मन में सवाल है. अब इसे लेकर बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर ने जवाब दिया है. राहुल नार्वेकर ने कहा कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री जल्दी शपथ लेंगे, हम राज्यपाल के न्योते का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि हमारे सामने दोनों विकल्प खुले हैं, जिसमें हम भी राजभवन तक, नई सरकार का दावा पेश करने के लिए पहुंच सकते हैं.
इस सवाल पर कि क्या कल तक महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा, नार्वेकर ने कहा कि इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. क्योंकि हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र को जल्द से जल्द नई सरकार मिले. इस बीच बीजेपी की कोर कमेटी की मीटिंग राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर पर चल रही है. इस मीटिंग में महाराष्ट्र बीजेपी इंचार्ज सीटी रवि, पार्टी नेता चंद्रकांत पाटिल, प्रवीण दारेकर और अन्य लोग मौजूद हैं. माना जा रहा है कि 1 या 2 जुलाई को फडणवीस सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.
Maharashtra News: बीजेपी के साथ मंत्री पद के बंटवारे पर बोले एकनाथ शिंदे, दिए ये संकेत
फेसबुक लाइव कर ठाकरे ने इस्तीफा का किया था एलान
ज्ञात हो कि शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने बुधवार को देर शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. वह शिवसेना की अगुवाई वाले महाविकास अघाड़ी की सरकार में मुख्यमंत्री थे. हालांकि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे से कहा है कि नई व्यवस्था बनने तक वह बतौर कार्यवाहक मुख्यमंत्री काम करते रहें. उद्धव ठाकरे ने बुधवार को एक ऑनलाइन संबोधन के दौरान इस्तीफे का ऐलान कर दिया. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह नहीं चाहते थे कि शिवसैनिकों का खून बहे.
Uddhav Thackeray के इस्तीफे पर बोले संजय राउत, अब सोनिया गांधी और शरद पवार को लेकर कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)