Maharashtra News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने सोमवार को लोगों को दीपावली पर बधाई दी. मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास की गति तेज करने पर जोर दिया. मुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ शिंदे की यह पहली दीपावली है. उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाडी सरकार के गिरने के बाद उन्होंने बीती 30 जून को शपथ ली थी. अपने गृहनगर ठाणे में आयोजित एक दीपावली कार्यक्रम में सीएम एकनाथ शिंदे ने भाग लिया.


सीएम ने लोगों को दी शुभकामनाएं 
सीएम एकनाथ शिंदे ने राज्य के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "आप सभी के जीवन में यह दीपावली समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए. हमें राज्य का विकास तेजी से करना है और समाज के सभी वर्ग के लोगों को न्याय प्रदान करना है और राज्य में विकास का युग शुरू हो चुका है." क्रिकेट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमने साढ़े तीन महीने पहले इसी तरह का मैच जीता था." 


'CIDCO नई आवास योजना शुरू करेगा'
सीएम एकनाथ शिंदे ने ऐलान करते हुए कि शहर और औद्योगिक विकास निगम (CIDCO) नई आवास योजना शुरू करेगा, जिसके तहत 7849 फ्लैट किफायती दर पर उल्वे इलाके के बोमनडोंगरी और खारकोपर में उपलब्ध कराए जाएंगे. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी लोगों को दीपावली पर बधाई दी. देहरादून स्थित अपने घर पर दीया जलाते राज्यपाल की तस्वीर उनके आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर रविवार को पोस्ट की गई थी. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी राज्य के लोगों को दीपावली पर बधाई दी.


यह भी पढ़ें:-


Mumbai News: लड़की को 'आइटम' कहना युवा व्यापारी को पड़ा महंगा, अदालत ने सुनाई डेढ़ साल की सजा