मुंबई में सालों से छिप कर रह रहे थे अवैध बांग्लादेशी नागरिक, 36 लोगों को किया गिरफ्तार
Mumbai News: मुंबई पुलिस ने पिछले 15 दिनों में गोवंडी और अन्य क्षेत्रों से 36 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास फर्जी दस्तावेज़ मिले हैं और आतंकी संबंधों की जांच चल रही है.
Bangladeshi Intruders Arrested: देश भर में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ करवाई चल रही है. कुछ इसी तरह से मुंबई के पूर्वी उपनगर के मुस्लिम बहुल इलाके गोवंडी, शिवाजी नगर, मानखुर्द देवनार, चुनाभट्टी और घाटकोपर से पिछले 15 दिनों में 36 बांग्लादेशी घुसपैठियों को मुंबई पुलिस में गिरफ्तार किया है.
डीसीपी नवनाथ ढवले ने बताया कि इनमें से कई घुसपैठिये 10 से 15 साल से मुंबई में रह रहे थे. गिरफ्तार की है यह आरोपी डेली वेजेस पर काम करते थे कुछ कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते थे कुछ पेड़ छटाई का काम करते थे.
बनवाये गए थे फर्जी दस्तावेज
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि उनके पास से बर्थ सर्टिफिकेट ,आधार कार्ड और दूसरे डॉक्यूमेंट बरामद जो हुए हुए हैं वो फर्जी दस्तावेज के सहारे बनवाये गए थे. जांच में पुलिस में पाया कि उनके पास से मिले सारे डॉक्यूमेंट फर्जी है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
आतंकी कनेक्शन की चल रही है जांच
जांच में यह भी पता चला कि आरोपी एजेंट जो कि फिलहाल फरार है वे 5 से 10 हज़ार लेकर इनका फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट और दूसरे डॉक्यूमेंट बना रहे हैं, जिसके बिनाह पर इनका आधार कार्ड बन रहा है. इन लोगों ने हाल में महाराष्ट्र में हुए चुनाव में वोट किया है या नहीं या फिर इनका कोई आतंकी कनेक्शन तो नहीं इसकी भी जांच चल रही है.
डीसीपी नवनाथ ढवले ने दी यह जानकारी
मुंबई पुलिस के डीसीपी नवनाथ ढवले ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, "हमने पुलिस को शहर में रह रहे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके तहत हमने पिछले 15 दिन में 18 केस दर्ज किए. कार्रवाई के तहत हमने 36 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया. ये लोग भारत में आकर दिहाड़ी मजदूरी जैसे- भवन निर्माण, प्लंबिंग जैसे काम कर रहे थे.''
ये भी पढ़ें: मुंबई के सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल के पास फायरिंग, शख्स के गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती