Maharashtra New DGP: IPS अधिकारी रजनीश सेठ (IPS Rajnish Seth) को महाराष्ट्र का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है. रजनीश सेठ के डीजीपी नियुक्त होने से पहले संजय पांडे के पास पद का अतिरिक्त प्रभार था. संजय पांडे (Sanjay Pande) को पद का अतिरिक्त प्रभार देने के लिए कोर्ट ने सरकार को फटकार भी लगाई थी जिसके बाद रजनीश सेठ की नियुक्ति हुई है.


बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay Highcourt) ने कहा था कि सरकार 21 फरवरी तक डीजीपी के पद फैसला ले.  संजय पांडेय अप्रैल 2021 से पुलिस महानिदेशक का पद संभाल रहे थे.


मुंबई में 26/11 के आतंकी हमलों के समय फोर्स 1 का गठन किया गया था. उस समय रजनीश सेठ टीम के मुखिया थे. रजनीश सेठ दो साल तक मुंबई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रह चुके हैं.


क्या होती है DGP के नियुक्ति की प्रक्रिया
राज्य के पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति की प्रक्रिया होती है. राज्य के 10 वरिष्ठ अधिकारियों के नाम केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को भेजे जाते हैं. यूपीएससी, पुलिस महानिदेशक के पद के लिए तीन वरिष्ठ अधिकारियों के नामों की सिफारिश करता है.


हेमंत नागराले, के. वेंकटेश और रजनीश सेठ के नामों की सिफारिश की गई थी. प्रक्रिया पूरी होने के बाद रजनीश सेठ की नियुक्ति हुई है. मई में सेवानिवृत्त होने जा रहे वेंकटेशम की सेवा में तीन महीने से भी कम समय बचा है. वहीं हेमंत नागराले बीते ही साल मार्च में मुंबई के पुलिस कमिश्नर नियुक्त हुए हैं.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra: PM Modi ने किया Thane-Diva Railway Line का उद्घाटन, कहा- मुंबई वासियों के जीवन में लाएंगी बड़ा बदलाव


Sheena Bora Murder Case: इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका पर SC ने CBI और महाराष्ट्र सरकार को दिया नोटिस