क्या नाराज हैं एकनाथ शिंदे? मुलाकात के बाद शरद गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड का खुलासा
Maharashtra News: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से शरद गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने उनके निवास पर मुलाकात. इसके बाद महाराष्ट्र में सियासी उबाल देखने को मिला.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव भले ही खत्म हो गए हों लेकिन राज्य का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. शुक्रवार (29 नवंबर) को एनसीपी शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके बंगले पर मुलाकात की. इस मुलाकात ने सूब की सियासी हलचल तेज कर दी.
वहीं अब इस मीटिंग में क्या कुछ हुआ इसको लेकर एनसीपी एसपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने खुद बताया. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से मिलने आया था. उन्होंने कहा कि मैं उनसे निजी काम की चर्चा के लिए उनके निवास पर आया था.
वहीं सीएम पद न मिलने पर एकनाथ शिंदे की नाराजगी के सवाल पर जितेंद्र आव्हाड ने कहा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नाराज नहीं है. कोई भी उनका चेहरा देखकर कैसे बता सकता है कि वह नाराज हैं या खुश हैं.
सतारा गए एकनाथ शिंदे
बता दें कि शुक्रवार (29 नवंबर) को महायुति की बैठक होनी थी लेकिन इससे पहले कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे अपने गृह जिले सतारा चले गए. इसके बाद विपक्ष ने ये दावा किया कि महायुति में सबकुछ ठीक नहीं है और एकनाथ शिंदे नाराज होकर सतारा गए हैं.
'महायुति में सबकुछ ठीक'
वहीं शिवसेना नेताओं ने इसके जवाब में कहा कि एकनाथ शिंदे सतारा जाते रहते हैं. महायुति में सबकुछ ठीक है. उधर, जितेंद्र आव्हाड ने भी एकनाथ शिंदे से मुलाकात के बाद कहा कि वे अक्सर अपने गृह जिले सतारा जाते हैं इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.
शिवसेना नेता भरतशेत गोगावले ने सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात पर कहा, "ऐसा कुछ नहीं है. सब कुछ ठीक है. उन्होंने कल हमसे मुलाकात की और हमने बात की. अब वह आराम के मूड में हैं. कोई भी परेशान नहीं है, कोई असहमति नहीं है. जो कुछ भी कहने की जरूरत थी, हमने बता दिया है."