Maharashtra News: BJP नेताओं पर हमले के बाद चंद्रकात पाटिल की चेतावनी, बोले- 'चुप नहीं बैठेंगे, जवाबी कार्रवाई की जाएगी'
Mumbai News: महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने पार्टी नेताओं किरीट सोमैया और मोहित कंबोज पर कथित हमलों को लेकर महा विकास अघाड़ी को चेतावनी देते हुए कहा कि इन हमलों का माकूल जवाब दिया जाएगा.
Mumbai: महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने शनिवार को पार्टी नेताओं किरीट सोमैया और मोहित कंबोज पर कथित हमलों को लेकर महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को चेतावनी देते हुए कहा कि इन हमलों का माकूल जवाब दिया जाएगा. सोमैया पर हुए कथित हमले को लेकर चंद्रकांत पाटिल ने कहा, 'किरीट सोमैया पर हमला सिर्फ उन्हें धमकाने का नहीं बल्कि जान से मारने का प्रयास था. यह घटना थाना परिसर में हुई. अब एमवीए सरकार पुलिस के सामने हिंसा का प्रचार कर रही है. क्या आप यहां केरल या बंगाल जैसी स्थिति बनाना चाहते हैं?'
चुप नहीं रहेंगे, माकूल जवाब देंगे
इस सप्ताह में पार्टी के एक अन्य नेता मोहित कांबोज पर हमले का दावा करते हुए चंद्रकांत पाटिल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राज्य प्रशासन पुलिस की मदद से कानून व्यवस्था की स्थिति को खराब करेगा तो भाजपा उसी तरह की जवाबी कार्रवाई करेगी. हमारे कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे.
Mohit Kamboj was also attacked a day before. If state administration with the help of police will crumble the law & order situation, then BJP would retaliate the same way. Our workers won't remain silent: Chandrakant Patil, Maharashtra BJP chief (23.04) pic.twitter.com/8ZHX9n3HBD
— ANI (@ANI) April 24, 2022
सोमैया की शिकायत पर एफआईआर दर्ज
बता दें कि कल किरीट सोमैया अमरावती के सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा से मिलने खार थाने गए थे. मुंबई पुलिस ने राणा दंपत्ति को ठाकरे आवास 'मातोश्री' के बाहर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सोमैया ने कहा कि खार पुलिस स्टेशन का दौरा करने के दौरान शिवसेना के गुंडों द्वारा कथित रूप से हमला किए जाने के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया. खबरों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया जब शनिवार रात मुंबई में खार पुलिस थाने से लौट रहे थे, तब उनकी एसयूवी पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जूते और पानी की बोतलें फेंकीं. इस बीच पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मंजूनाथ शिंगे ने कहा कि सोमैया की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की निष्पक्ष रूप से जांच की जाएगी.
किरीट सोमैया पर हमले कर क्या बोले संजय राउत
किरीट सोमैया पर कथित हमले को लेकर शिवसेना संजय राउत ने कहा कि किरीट सोमैया आईएनएस विक्रांत मामले में आरोपी हैं. उन्होंने देश को गुमराह किया. अगर जनता ने ऐसे लोगों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है तो बीजेपी को दुख नहीं होना चाहिए. ऐसे लोगों को महाराष्ट्र की जनता माफ नहीं करेगी.
यह भी पढ़ें:
बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात, रखीं ये दो मांग
मुंबई में हनुमान चालीसा पाठ पर गरमाई सियासत, शिवसैनिकों ने मुंबई में लगाए धमकी भरे पोस्टर