Maharashtra News: महाराष्ट्र में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को शिव सेना पार्षद यशवंत जाधव के कई ठिकानों पर छापेमारी की. इसे लेकर अब मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर की प्रतिक्रिया सामने आई है. किशोरी पेडनेकर आज छापेमारी के बाद यशवंत जादव के घर पहुंची. उन्होंने कहा कि यह बदले की राजनीति हो रही है. किशोरी ने कहा, ''मैं यहां यह देखने आया थी कि कोई 'शिव सैनी' कुछ भी अनुचित नहीं करता है. यह स्पष्ट है (यह पूछे जाने पर कि क्या यह बदले की राजनीति है).'' जब उनसे पूछा गया कि रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि अभी और भी नामों सामने आ सकते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि आने दो. 


उन्होंने कहा, '' पूरा मुंबई और महाराष्ट्र देख रहा है, चुनाव जीतने के लिए इन लोगों को जो कुछ भी करना है वह करने दें, हम संविधान, कानून और व्यवस्था में विश्वास करते हैं. सच्चाई सामने आने दें और जांच की जाए.''






आज सुबह हुई थी IT ने मारी थी रेड


आयकर विभाग (Income Tax Department) ने कर चोरी के आरोप में मुंबई में शिवसेना पार्षद यशवंत जाधव (Yashwant Jadhav) के परिसरों और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की. अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग के अधिकारियों का एक दल ने सुबह जाधव के परिसरों पर छापेमारी की. विभाग ने यशवंत के मझगांव स्थित घर पर भी छापेमारी की. बता दें कि जाधव बीएमसी की पॉवरफुल स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं. उनके पास पास नागरिक निकाय के सभी बड़े वित्तीय प्रस्तावों को मंजूरी देने का फाइनल अथॉरिटी है. गौरतलब है कि आयकर विभाग कुछ बीएमसी ठेकेदारों के परिसरों की भी तलाशी ले रहा है.


क्यों मारी आईटी ने रेड


बता दें कि दरअसल साल 2018 से 2020 तक BMC द्वारा कई टेंडर जारी किए गए थे. आरोपो के मुताबिक जिन लोगों को टेंडर दिया गया था उनसे यशवंत जाधव ने कमीशन लिया था. उस 15 करोड़ रुपये की ब्लैक मनी को यशवंत जाधव ने कुछ निजी कंपनियों को दिया और उनसे अपनी शेल कम्पनियों में ये ब्लैक मनी ट्रांसफर करवाया था. यशवंत के परिवार के लोगो के नाम की भी शेल कंपनी है.


यह भी पढ़ें


Money Laundering Case: Nawab Malik को लेकर कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी, कहा- 'पहली नजर सही लग रहे हैं आरोप'


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में गुरुवार को मिले 1,182 नए कोरोना मामले, 19 मरीजों की हुई मौत