(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra News: आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने पर MVA का बयान- ये बीजेपी के लिए 'थप्पड़'
NCP नेता नवाब मलिक ने एनसीबी के शहर प्रमुख वानखेड़े के खिलाफ एक बड़ा खुलासा-अभियान चलाया था और कॉर्डेलिया क्रूज जहाज छापे को बीजेपी के सहयोग से 'फर्जीवाड़ा' करार दिया था.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी सरकार ने आर्यन खान को क्लिन चिट मिलना सही बताया है. सरकार की तरफ से कहा गया कि अक्टूबर 2021 में एक क्रूजर पर सनसनीखेज छापे में आरोपित आर्यन खान और पांच अन्य को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) से 'क्लीन चिट' दिया जाना एक सही कदम है. एमवीए में शामिल शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस ने एजेंसी के तत्कालीन मुंबई क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े की कार्रवाई को लेकर पहले दिन से ही एनसीबी की आलोचना शुरू कर दी थी.
नवाब मलिक ने किया था खुलासा
एनसीपी के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (वर्तमान में ईडी की हिरासत में) ने एनसीबी के शहर प्रमुख वानखेड़े के खिलाफ एक बड़ा खुलासा-अभियान चलाया था और कॉर्डेलिया क्रूज जहाज छापे को बीजेपी के सहयोग से 'फर्जीवाड़ा (धोखाधड़ी)' करार दिया था. एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि मलिक की यह टिप्पणी कि कैसे पूरी छापेमारी की गई और 'बीजेपी के साथ घनिष्ठ संबंध' रखने वाले गवाहों का चयन किया गया, सही थी और अब एनसीबी ने इसे उजागर कर दिया है.
'दिल्ली में कई लोग हुए नाराज'
तापसे ने कहा, "हमनें हमेशा यह कहा कि एनसीबी एक त्रुटिहीन ट्रैक रिकॉर्ड वाला एक बहुत ही विश्वसनीय संगठन है, लेकिन हाल की कार्रवाइयों ने इसकी प्रतिष्ठा पर सवालिया निशान लगाया है. वानखेड़े के खिलाफ मलिक के गंभीर आरोपों से नई दिल्ली में कुछ शक्तिशाली लोग नाराज हुए और वह अब सच बोलने की कीमत चुका रहे हैं."
'साजिश रचने वालों के मुंह पर है तमाचा'
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंधे ने आरोप लगाया कि क्रूजर छापे और उसके बाद की घटनाएं 'बीजेपी सरकार द्वारा एमवीए सरकार को बदनाम करने और गिराने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने की बड़ी साजिश' का हिस्सा थीं, जो विफल रही हैं. लोंधे ने कहा, "अब उनके चेहरे पर एक तमाचा पड़ा है. इस तरह की रणनीति में शामिल होने के बजाय, यह बेहतर होगा कि बीजेपी अब सीख ले कि उन्हें लोगों के कल्याण के लिए काम करना है."
ये भी पढ़ें
Maharashtra: RTI रिपोर्ट में दावा, दो लाख से भी अधिक सरकारी पद हैं खाली
Mumbai Cruise Drugs Case: समीर वानखेड़े पर गिरेगी गाज, खराब जांच के लिए सरकार लेगी कड़ा एक्शन