Thane News: ठाणे में पुलिस हिरासत में गई शख्स की जान, दिए जांच के आदेश
Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे में उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार एक विचाराधीन कैदी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई है.
Thane News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार एक विचाराधीन कैदी (Uundertrial prisoner) की पुलिस हिरासत (Police Custody) में मौत हो गई है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान दत्तात्रेय वर्के के तौर पर की गई है जिसे 26 फरवरी को भुसावल से पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उसके बाद एक मजिस्ट्रेट अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया था.
प्रावधानों के तहत उसकी कोविड-19 जांच की गई थी और उसे मानपाड़ा पुलिस थाने (Manpada Police Station) के हवालात में पृथकवास में रखा गया था. पुलिस विज्ञप्ति में बताया गया कि रविवार को उसे दौरा पड़ा और वह जमीन पर गिर गया. तत्काल वर्के को डोम्बिवली स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया और उसी रात उसकी मौत हो गई.
विज्ञप्ति के मुताबिक, मामले में पुलिस जांच के आदेश दिए गए हैं. पुलिस ने बताया कि वर्के वर्ष 2013 में एक बिल्डर के लिए काम करता था और आरोप है कि मकान देने के नाम पर उसने एक महिला से पांच लाख रुपये लिए थे लेकिन उसने महिला को न तो घर दिलाया और न ही रुपये वापस किए. उन्होंने बताया कि महिला ने पांच फरवरी को मामले की पुलिस में शिकायत की जिसके बाद वर्के को गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें
Maharashtra News: दोस्तों के बीच PUBG को लेकर हुआ विवाद, चाकू घोंपकर कर दी हत्या
BMC Election 2022: देश का सबसे अमीर निगम है BMC, छोटे राज्य के बराबर है इसका बजट!