Nagpur Crime: पैरोल पर बाहर आया था शख्स, दोस्त सहित छह लोगों ने मिलकर कर दी हत्या
Maharashtra News: पुलिस ने बताया कि दो लोगों ने चंदेल पर घूरने का आरोप लगाया और उसे उसके एक दोस्त के घर ले गये, जहां 6 लोगों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतक मनीष नगर का रहने वाला था.
![Nagpur Crime: पैरोल पर बाहर आया था शख्स, दोस्त सहित छह लोगों ने मिलकर कर दी हत्या Maharashtra News Man out on parole murdered by his friends and others in nagpur, three arrested Nagpur Crime: पैरोल पर बाहर आया था शख्स, दोस्त सहित छह लोगों ने मिलकर कर दी हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/13/383dc3a731a95752f2b0ef5364fedb0f1673551566045129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nagpur News: महाराष्ट्र के नागपुर में हाल ही में पैरोल पर जेल से रिहा हुए एक व्यक्ति की कथित तौर पर उसके एक दोस्त और उसके सहयोगियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. गुरुवार को एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक रितेश चंदेल 30 साल का था और मनीष नगर का रहने वाला था. उन्होंने कहा कि बुधवार रात उसकी हत्या कर दी गई.
पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरप्तार
पुलिस ने कहा कि चंदेल और उसका एक दोस्त हत्या के एक मामले में जेल की सजा काट रहे थे और हाल ही में पैरोल पर रिहा हुए थे. चंदेल पर घूरने का आरोप लगाते हुए दो लोगों ने बुधवार को चंदेल के साथ बहस की और उसे जबरदस्ती उसके एक दोस्त के घर ले गए जहां 6 लोगों ने मिलकर उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से तीन लोगों को पकड़ लिया गया है जबकि अन्य को पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में अजनी पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है.
धारावी में शख्स ने की अपनी पत्नी की हत्या
वहीं एक अन्य मामले में मुंबई पुलिस ने 29 वर्षीय रेहान खान नाम के एक व्यक्ति को अपनी पत्नी यशोधा खटीक की कथित हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. बता दें कि यशोधा खटीक धारावी स्थित अपने घर में अपने सीलिंग फैन की रोड से फंदे से झूलती मिली. वहीं मध्य प्रदेश के कटनी के रहने वाले यशोधा खटीक के मायके वालों ने दावा किया है कि उनकी बेटी साल 2018 में खान के साथ भाग गई थी और फिर शादी कर मुंबई आ गई. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रेहान खान उनकी बेटी को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करता था और उसने जबरदस्ती उसका नाम यशोधा से बदलकर रुबीना रख दिया था.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)