Maharashtra News: मुंबई के मलवानी इलाके में मामूली विवाद को लेकर एक 35 वर्षीय शख्स की चाकू मारकर हत्या (Murder) कर दी गई. सोमवार को पुलिस के एक अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि इस वारदात को रविवार रात मलवानी (Malvani) के राठौड़ी गांव में अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी और पीड़ित मजदूरी करते थे और एक ही मोहल्ला में रहते थे.
बेटे को मार दिया था थप्पड़
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने कथित तौर पर आरोपी के बच्चे को थप्पड़ मार दिया था, इसी बात पर दोनों मजदूरों में बहस हो गई. इसके बाद गुस्से में आकर आरोपी ने अपनी रसोई से चाकू निकाला और उस पर वार कर दिया. इसके बाद आरोपी घटना स्थल से भाग गया, जबकि घायल दूसरे मजदूर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम भी गठित की गई है.
क्राइम के साए में मुंबई
लाख कोशिशों की बावजूद मुंबई में क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिन पहले मुंबई में पुलिस ने हत्या के एक अन्य मामले का खुलासा किया था जिसमें एक 27 वर्षीय महिला की कथित तौर पर उसके प्रेमी ने अपने एक सहयोगी के साथ गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उसके शव को इस महीने की शुरुआत में एक नदी में फेंक दिया था. नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने इस मामले में रियाज समद खान (36) और इमरान शेख (28) को 17 दिसंबर कोपरखैरने से गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपियों ने उर्वशी वैष्णव (27) का गला घोंटने और उसके शव को माथेरान की तलहटी में गाडी नदी के किनारे फेंक दिया था. इस मामले में पनवेल तालुका पुलिस स्टेशन में 14 दिसंबर को हत्या का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के अभाव में महिला की चप्पल से उसके शव की पहचान की थी.
यह भी पढ़ें: