Maharashtra News: मुंबई के साकीनाका (Sakinaka) इलाके के एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में लिफ्ट से उतरने से मना करने पर एक 24 साल के लड़के की पिटाई की गई और उसके पालतू कुत्ते को भी लात मारी गई. मंगलवार को पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार रात को साकीनाका के नाहर अमृत शक्ति इलाके की अरुम हाउसिंग सोसाइटी में हुई. पुलिस ने बताया कि लिफ्ट में एक महिला चढ़ी, उसने कुत्ते के मालिक से कहा कि उसे एलर्जी है इसलिए वह अपना कुत्ता ले कर बाहर निकल जाए. जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो उसकी पिटाई की गई. यही नहीं उसके कुत्ते को भी लात मारी गयी. 


महिला के पति ने कुत्ते के मालिक को जड़े थप्पड़


पुलिस ने बताया कि पीड़ित सुनील राठौड़ रात में अपने कुत्ते को टहलाने के लिए बाहर लेकर जा रहा था और बिल्डिंग से ग्राउंड फ्लोर पर आने के लिए उसने लिफ्ट का इस्तेमाल किया. जब लिफ्ट नौवीं मंजिल पर पहुंची तो एक महिला ने उससे अपना कुत्ता लेकर लिफ्ट से उतरने के लिए कहा. महिला ने कहा कि उसे एलर्जी की प्रॉब्लम है, इसलिए वह अपने कुत्ते को लेकर लिफ्ट से उतर जाए, लेकिन पीड़ित ने लिफ्ट से उतरने से मना कर दिया. इसके बाद जैसे ही लिफ्ट लॉबी में पहुंची महिला का पति और एक सुरक्षा गार्ड कथित तौर पर उसका पीछा करते हुए वहां पहुंचे और उसे गालियां देने लगे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के पति ने सुनील को दो तमांचे जड़ दिए, इसके बाद उसने उनकी छड़ी छीनकर  उनकी पिटाई शुरू कर दी. उसने उनके कुत्ते को दो बार लात भी मारी.


पुलिस ने दर्ज किया मामला


इसके बाद पीड़ित साकीनाका पुलिस थाने पहुंचा और आरोपी पर आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और धारा 504 ( जानबूझकर अपमान करने) के तहत एक एक गैर-संज्ञेय रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra News: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे बोले- 'जेल कैसा होता है अपने करीबी संजय राउत से पूछें उद्धव ठाकरे'