महाराष्ट्र चुनाव से पहले शरद पवार को झटका, सातारा में इस नेता के साथ हजारों कार्यकर्ता BJP में शामिल
Maharashtra News: सतारा में शरद पवार की पार्टी को झटका लगा है. यहां माणिकराव सोनवलकर समेत हजारों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.
![महाराष्ट्र चुनाव से पहले शरद पवार को झटका, सातारा में इस नेता के साथ हजारों कार्यकर्ता BJP में शामिल Maharashtra News Many leaders including Manikrao Sonwalkar left Sharad Pawar party NCP SP and joined BJP in Satara महाराष्ट्र चुनाव से पहले शरद पवार को झटका, सातारा में इस नेता के साथ हजारों कार्यकर्ता BJP में शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/8691077941d90668aa778c86549296021722061068144359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार को बड़ा झटका लगा है. सातारा में दिग्गज नेता माणिकराव सोनवलकर ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रेशेखर बावनकुले की मौजूदी में बीजेपी का दामन थामा है.
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुल्ले ने कहा कि माणिकराव सोनवलरकर सतारा के शरद पवार की पार्टी के नेता हैं जो बीजेपी में आज शामिल हुए हैं. जिला परिषद के नेता है 5 हजार कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हुए सोनवलकर एक शिक्षक हैं. सातारा जिले में बीजेपी को इससे बड़ा फायदा होगा.
Watch: NCP-SCP leader Manikrao Sonwalkar joins BJP in the presence of Maharashtra BJP President Chandrashekhar Bawankule pic.twitter.com/H3QlxL2SyE
— IANS (@ians_india) August 12, 2024
माणिकराव सोनवलकर को बीजेपी शामिल करवाते हुए चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि सोनवलकर सतारा के बड़े नेता हैं और उन्होंने अब बीजेपी का साथ देने का फैसला किया है. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस समेत महाविकास अघाड़ी पर जमकर निशाना साधा.
महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख बावनकुले ने कहा कि महाविकास अघाड़ी लोगों को बांटने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही समुदायों को भड़काने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी तब विपक्ष की तरफ से कोई गंदी राजनीति नहीं होती थी, लेकिन आज ये सब हो रहा है. बावनकुले ने कांग्रेस पर लोगों के बीच भ्रम फैलाने का भी आरोप लगाया.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अक्टूबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राज्य के सियासी दलों के बीच नेताओं के जाने और आने का सिलसिला लगातार जारी है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों बड़े गठबंधनों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)