Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार को बड़ा झटका लगा है. सातारा में दिग्गज नेता माणिकराव सोनवलकर ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रेशेखर बावनकुले की मौजूदी में बीजेपी का दामन थामा है.
 
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुल्ले ने कहा कि माणिकराव सोनवलरकर सतारा के शरद पवार की पार्टी के नेता हैं जो बीजेपी में आज शामिल हुए हैं. जिला परिषद के नेता है 5 हजार कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हुए सोनवलकर एक शिक्षक हैं. सातारा जिले में बीजेपी को इससे बड़ा फायदा होगा.


 






माणिकराव सोनवलकर को बीजेपी शामिल करवाते हुए चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि सोनवलकर सतारा के बड़े नेता हैं और उन्होंने अब बीजेपी का साथ देने का फैसला किया है. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस समेत महाविकास अघाड़ी पर जमकर निशाना साधा.


महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख बावनकुले ने कहा कि महाविकास अघाड़ी लोगों को बांटने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही समुदायों को भड़काने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी तब विपक्ष की तरफ से कोई गंदी राजनीति नहीं होती थी, लेकिन आज ये सब हो रहा है. बावनकुले ने कांग्रेस पर लोगों के बीच भ्रम फैलाने का भी आरोप लगाया.


गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अक्टूबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राज्य के सियासी दलों के बीच नेताओं के जाने और आने का सिलसिला लगातार जारी है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों बड़े गठबंधनों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है.


ये भी पढ़ें


महाराष्ट्र चुनाव में MVA और महायुति को टेंशन देंगे मनोज जरांगे पाटील? 29 अगस्त को कर सकते हैं ये बड़ा ऐलान!