Raj Thackeray Death Threat: MNS चीफ राज ठाकरे को जान से मारने की धमकी मिली है. राज ठाकरे को यह धमकी फोन पर मिली है. फोन पर मिली इस धमकी के बाद मनसे के नेता बाला नादगावकर ने प्रदेश के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिस से मुलाकात की और राज ठाकरे की सुरक्षा बढ़ाने की मांग उठाई. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में आंदोलन छेड़ रखा है.


उद्धव सरकार के लिखा था ओपन लेटर
राज ठाकरे ने सीएम उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए ओपन लेटर लिखा है. इस लेटर में राज ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताया है. राज ठाकरे ने अपने इस लेटर में उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए लिखा है कि ‘सत्ता हमेशा के लिए नहीं रहती है, हमारी सहनशीलता का इम्तिहान न ले, हमें इसका जवाब देना आता है’.


कोर्ट के आदेश को लागू करने की कोशिश
मनसे प्रमुख ने अपने पत्र में कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता केवल लाउडस्पीकर पर अदालत के आदेश को लागू करने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने 28,000 पार्टी कार्यकर्ताओं को नोटिस दिया है, हजारों तड़ीपार हैं जबकि कई जेल में हैं. क्यों? सिर्फ मस्जिदों पर अवैध लाउडस्पीकरों की रक्षा के लिए जो ध्वनि प्रदूषण पैदा कर रहे हैं.


मुंबई पुलिस मनसे कार्यकर्ता संदीप देश पांडे की तलाश कर रही है. वह 4 मई से गिरफ्तारी से बचने के कोशिश में भाग गया था. संदीपदेश पांडे को राज ठाकरे का करीबी भी माना जाता है. उन्हें मीटीया चैनलों पर मनसे के एक आक्रमक चेहरे के रूप में जाना जाता है.


यह भी पढ़ें:


Mumbai News: एनसीपी नेता महेश तापसे बोले- बीजेपी शासित राज्यों में दलित सुरक्षित नहीं, पीएम मोदी सुरक्षा करें सुनिश्चित


Maharashtra MBA: इस साल महाराष्ट्र मैनेजमेंट कोर्सेस के लिए पिछली साल से दोगुनी संख्या में आए आवेदन, अब तक इतने छात्र कर चुके हैं अप्लाई