Mumbai News: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से 40वें हुनर हाट आयोजित किया गया. वहीं इसके समापन समारोह के मौके पर मंगलवार को यहां कला, सांस्कृतिक, संगीत और लेजर लाइट शो कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. हुनर हाट कारीगरों, शिल्पकारों को बाजार तक पहुंच और रोजगार के मौके प्रदान करता है. केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान मंत्रालय के कर्मचारियों और हुनर हाट की सफल यात्रा में अहम भूमिका निभाने वाले प्रसिद्ध कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा.
'20 लाख लोगों ने देखा हुनर हाट'
बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एमएमआरडीए मैदान में हुनर हाट स्थल पर मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए नकवी ने कहा, "40वां हुनर हाट 16 अप्रैल को शुरू हुआ और मुंबई और आसपास के इलाकों से करीब 20 लाख लोगों ने इसे देखने आ चुके हैं. हुनर हाट में 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग एक हजार कारीगरों और शिल्पकारों ने हिस्सा लिया है."
'आत्मनिर्भर भारत के आह्वान को कर रहा मजबूत'
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आगंतुकों ने देश के विभिन्न क्षेत्रों के स्वादिष्ट पारंपरिक भोजन का आनंद लिया. मुंबई हुनर हाट में पारंपरिक सर्कस, लेजर लाइट शो और सांस्कृतिक-संगीत कार्यक्रम प्रमुख आकर्षण रहे. नकवी ने कहा कि हुनर हाट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' और 'आत्मनिर्भर भारत' के आह्वान को मजबूत कर रहा है.
इन शहरों में भी होगा हुनर हाट का आयोजन
मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में हुनर हाट गोवा, अहमदाबाद, इंदौर, भोपाल, पटना, जम्मू, चेन्नई, आगरा, प्रयागराज, जयपुर, बेंगलुरु, कोटा, सिक्किम, श्रीनगर, लेह, शिलांग, रांची, अगरतला और कुछ अन्य स्थानों पर भी आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Maharashtra News: सीएम उद्धव ठाकरे बोले- हम लोगों को मजबूर नहीं कर रहें लेकिन मास्क जरूर पहनें