Mumbai News:  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने बुधवार को आरोप लगाया कि बीजेपी शासित राज्यों में दलित ‘‘सुरक्षित नहीं’’ हैं. उसने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में दलित समुदाय की सुरक्षा स्वयं सुनिश्चित करनी चाहिए. एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख प्रवक्ता महेश तापसे ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव के पूर्व प्रधान की गिरफ्तारी के संदर्भ में यह बयान दिया, जिसने एक व्यक्ति से कथित रूप से घोषणा कराई थी कि यदि दलित समुदाय का कोई व्यक्ति उसके खेत में घुसा, तो उसे 50 जूते मारे जाएंगे और उससे पांच हजार रुपए जुर्माना वसूला जाएगा.


पूर्व प्रधान के दलितों को लेकर दिये बयान पर मचा बवाल


पुलिस ने मंगलवार को बताया था कि एक वीडियो में कुंवरपाल चरथावल क्षेत्र के पावती खुर्द गांव में दलितों के मकानों के सामने ढोल पीटते हुए यह घोषणा करता नजर आ रहा है. इस पूरे प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए तापसे ने कहा, ‘‘बीजेपी शासित राज्यों में दलित सुरक्षित नहीं हैं और इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में दलितों की सुरक्षा स्वयं सुनिश्चित करनी चाहिए.’’


बीजेपी शासन में दलितों पर बढ़े अत्याचार


उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के शासन में देश में दलितों के खिलाफ अत्याचार बढ़े हैं. उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि क्या वह बीजेपी ही थी जो, ‘‘सबका साथ, सबका विकास’’ का नारा दे रही थी. गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने ‘‘सबका साथ, सबका विकास’’ का नारा दिया था. तापसे ने अन्य समुदायों के सदस्यों को पिछड़े वर्गों के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए ग्राम सभा आयोजित करने का आह्वान भी किया.


यह भी पढ़ें:


Mumbai Corona News: 12 से 15 साल के बच्चों का टीकाकरण करने में मुंबई सबसे फिसड्डी, सामने आई ये बड़ी वजह


D Company in Mumbai: 20 साल बाद फिर मुंबई में क्यों सक्रिय हो गया दाऊद गिरोह?