PM Modi Mumbai Visit: पीएम मोदी का मुंबई दौरा, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ये एडवाइजरी, जरूर जानें
Mumbai News: पीएम मोदी 19 जनवरी को मुंबई में 38 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने ड्रोन की उड़ानों पर भी रोक लगा दी है.
Mumbai News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (19 जनवरी) को मुंबई का दौरा करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर मुंबई में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही हैं. मुंबई की ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को पीएम के दौरे से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक कल दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे के बीच वेस्टर्न सबअर्ब में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे सहित सभी सड़कों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
पीएम मुंबई को देंगे 38 हजार करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान बुनियादी ढांचे के विकास, शहरी यात्रा को सुगम बनाने और स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने के उद्देश्य से 38,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे.
पीएम के दौरे को लेकर व्यवस्था चाक-चौबंद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बृहस्पतिवार को होने जा रहे मुंबई दौरे के मद्देनजर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स और आस-पास के इलाकों के पुलिस थाना क्षेत्रों में उड़ान गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी. पुलिस ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री गुरुवार को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के एमएमआरडीए (मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण) मैदान में आयोजित एक समारोह में भाग लेंगे.
पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर इन गतिविधियों पर रहेगी पाबंदी
मुंबई पुलिस ने बुधवार को एक आदेश में कहा कि बीकेसी, अंधेरी, मेघवाड़ी और जोगेश्वरी पुलिस थाना क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को दोपहर से आधी रात तक ड्रोन, पैराग्लाइडर और रिमोट से नियंत्रित अति हल्के यान के उपयोग सहित उड़ान गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जाएगी. आदेश में कहा गया है कि आतंकवादी या असामाजिक तत्व ड्रोन, पैराग्लाइडर, रिमोट से संचालित हल्के यानों आदि का उपयोग करके हमला कर सकते हैं, इसलिए इस तरह की उड़ान गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसमें कहा गया है कि शांति भंग होने और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की पूरी आशंका है और इससे मानव जीवन, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सार्वजनिक संपत्ति को गंभीर खतरा पैदा हो सकता है.
यातायात के मार्गों में किया जा सकता है बदलाव
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीआईपी) के शामिल होने की उम्मीद है जिसे देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कुछ सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. प्रधानमंत्री के दौरे से पहले कुछ सड़कों पर यातायात के मार्ग में बदलाव किया जाएगा. इस बीच, मोदी के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं भारतीय जनता पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं ने विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती, संयुक्त आयुक्त (कानून व्यवस्था) सत्यनारायण चौधरी और अन्य शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ बुधवार दोपहर एमएमआरडीए मैदान का दौरा किया.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना से कोई मौत नहीं, पिछले 24 घंटे में 14 नए मामले दर्ज