Nagpur News: नागपुर में बड़े पैमाने पर मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाने का रिवाज है, लेकिन पतंग बाज नायलॉन मांझे के साथ-साथ चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करते हैं. बीते एक सप्ताह में नागपुर पुलिस ने एक मुहिम छेड़ी थी, जिसके तहत लाखों रुपए के नायलॉन मांझे जब्त किए गए थे. इस पर नागपुर पुलिस ने रोड रोलर चलवा दिया है. 


नागपुर पुलिस ड्रोन से आज पतंगबाजो पर नजर रख रही है. साथ ही साथ हर गली में, हर मोहल्ले में जाकर नायलॉन मांझे और चाइनीज  मांझे का इस्तेमाल न करने का आह्वान कर रही है. नागपुर पुलिस ने लाखों रुपए के नायलॉन मांझे पर रोड रोड रोलर चलाकर साफ संदेश दिया है कि जो भी चाइनीज मांझे का खरीद बिकरी करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 


लगभग 2599  चरखियों सहित लाखों रुपए मांझे  को पुलिस ने किया नष्ट


नागपुर के इंदौर मैदान पर जब्त की गई लगभग 2599 चरखियों सहित लाखों रुपए के प्रतिबंधित नायलॉन मांझे को पुलिस ने रोड रोलर से नष्ट किया. नायलॉन मांझे की चरखियों को क्षेत्र के नागरिकों को उपस्थिति में रोड रोलर के नीचे रौंदकर नष्ट किया गया. पुलिस ने साफ तौर पर कह दिया है कि नायलॉन मांझे के साथ पकड़े गए तो मकर संक्रांति के दिन सीधे पुलिस कस्टडी में भेजे जाएंगे. 


बता दें कि पूरे पंजाब, गुजरात और महाराष्ट्र सहित दिल्ली में मकर संक्रांति के मौके पर पतगबाजी का रिवाज है. इस मौके पर पतंगबाजी के लिए चाइनीज मांझे का भी इस्तेमाल बीते कुछ सालों में बढ़ गया है. लेकिन यह लोगों और पंक्षियों के लिए जानलेवा साबित होता है. चाइनीज मांझे पर रोक लगाने की मांग लंबे समय से उठती रही है. 


कुछ राज्यों में सरकार ने चाइनीज मांझे के इस्तेमाल पर रोक भी लगाया हुआ है. लेकिन सस्ते और मजबूती की कारण दुकानदार इससे खरीदते और बेचते हैं. जिससे रोकने के लिए प्रशासन सख्त होती नजर आ रही है. कई मामलें में बाइक सवारों की गर्द तक चाइनीज मांझे की वजह से कट चुकी है. 


ये भी पढ़ें: अमित शाह पर शरद पवार का पलटवार, 'जब उन्हें राजनीति की जानकारी नहीं थी, तब मैं...'