Mumbai News: मुंबईकरों की यात्रा को आसान बनाएगा नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड, क्या हैं इसके फायदे?
National Common Mobility Card: इस कार्ड का इस्तेमाल यात्रा, टोल टैक्स, खरीदारी के लिए किया जा सकता है. इसके अलावा कार्ड से नकदी भी निकाली जा सकती है. कार्ड को न्यूनतम 100 रुपए से रिचार्ज कर सकते हैं.
Mumbai News: मुंबईकरों के लिए एक खुशखबरी है. आज से मुंबईकरों को लोकल ट्रेनों, मेट्रो और बसों में सफर करने के लिए कई सारे कार्ड या कैश रखने की जरूरत नहीं होगी. नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (मुंबई 1) की सहायता से आप मेट्रो मार्गों पर कॉन्टेक्ट लेस डिजिटल लेनदेन कर पाएंगे. इसके अलावा इस कार्ड का इस्तेमाल लोकल ट्रेन और बसों में भी किया जा सकेगा.
आइए जानते हैं क्या है नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड और यह कैसे काम करता है?
- नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) एक इंटर-सिस्टम ट्रांसपोर्ट कार्ड है जिसे 4 मार्च 2019 को लॉन्च किया गया था.
- इस कार्ड का इस्तेमाल यात्रा, टोल टैक्स, खरीदारी के भुगतान के लिए किया जा सकता है. इसके अलावा इस कार्ड से नकदी भी निकाली जा सकती है.
- इस कार्ड को 100 या 100 रुपए के मल्टीपल के साथ रीचार्ज किया जा सकता है और इसमें अधिकतम 2000 रुपए डाले जा सकते हैं.
- इस कार्ड को मुंबई के अलावा देश भर के अन्य सार्वजनिक परिवहन जैसे दिल्ली मेट्रो, बेस्ट, कदंबा परिवन निगम की बसों में यात्रा करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
बता दें कि पीएम मोदी ने मुंबई मेट्रो रेल लाइन 2A और 7 राष्ट्र को समर्पित किया. इस दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, राज्य के सीएम एकनाथ शिंद और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे. पीएम मोदी ने मुंबई में लगभग 38,800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद हमारे साथ रहा तो मुंबई का विकास होता रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का डंका दाबोस में भी बज रहा है, पूरी दुनिया में बज रहा है.
यह भी पढ़ें: PM Modi Mumbai Visit Live: मुंबई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मेट्रो रेल लाइन 2ए और 7 का करेंगे उद्घाटन