Maharashtra News: उद्धव बाला साहेब ठाकरे की पार्टी के साथ गठबंधन करने वाले वंचित बहुजन आघाडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को बीजेपी का आदमी करार देकर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. प्रकाश अंबेडकर ने एबीपी न्यूज को बताया कि देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार का शपथ ग्रहण शरद पवार के कहने पर किया गया. वहीं प्रकाश आंबेडकर का यह बयान इसलिए अहम हो जाता है, क्योंकि यह ऐसे वक्त दिया जा रहा है जब उन्होंने उद्धव ठाकरे के साथ हाथ मिलाने की घोषणा की है.


आपको बता दें उद्धव बाला साहेब ठाकरे की पार्टी शिवसेना माहा विकास अघड़ी के साथ गठबंधन में है और इस गठबंधन के प्रमुख शरद पवार को माना जाता है. लिहाजा ऐसे वक्त प्रकाश अंबेडकर का यह बयान महा विकास आघाडी में दरार तो नहीं पैदा करेगा. इस बात को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. शरद पवार ही नहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी प्रकाश आंबेडकर ने निशाने पर लिया. उन्होंने राहुल गांधी को नॉन सीरियस राजनेता करार दिया है.


राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
वहीं उन्होंने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर भी टिप्पणी करते हुए कहां कि भारत टूटा ही नहीं है तो भारत जोड़ो किस बात के लिए किया जा रहा है. प्रकाश आंबेडकर के इन बयानों ने सही मायने में उद्धव ठाकरे की भी मुश्किलें बढ़ा दी है. महा विकास आघाडी के नेता इस पर क्या बयान देते हैं देखना महत्वपूर्ण होगा. एबीपी नेटवर्क के मराठी चैनल एबीपी माझा को दिए एक इंटरव्यू में प्रकाश अंबेडकर ने यह बयान दिए हैं. वहीं इससे पहले वरिष्ठ एनसीपी नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने संकेत दिए हैं कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव से भी पहले हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें:- जाकिर हुसैन सहित महाराष्ट्र के इन हस्तियों को मिला पद्म सम्मान, पढ़ें लिस्ट