Maharashtra Suicide Case: नौसेना के 25 वर्षीय एक नाविक ने मुंबई बंदरगाह पर एक युद्धपोत पर अपनी सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मारकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी. उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार दोपहर नौसेना के युद्धपोत आईएनएस चेन्नई पर हुई, जो कोलकाता श्रेणी का मिसाइल विध्वंसक पोत है. उन्होंने बताया कि नौसेना ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. 


अधिकारी ने कहा, ‘नाविक जहाज पर एक कक्ष में गया और कथित तौर पर अपनी 9 एमएम सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मार ली. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.’ उन्होंने कहा, ‘‘आत्महत्या के पीछे के सटीक कारण का अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस को संदेह है कि नाविक ने कुछ घरेलू समस्याओं के कारण यह कठोर कदम उठाया होगा. ’’


दक्षिण मुंबई में कोलाबा पुलिस को नेवल डॉकयार्ड से एक कॉल आया, जिसमें उन्हें घटना के बारे में सूचना दी गई. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई पिस्तौल और एक मैगजीन बरामद की. उन्होंने कहा कि दुर्घटनावश मौत होने का एक मामला दर्ज कर लिया गया है. संपर्क करने पर, नौसेना के प्रवक्ता ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उधर, कोलाबा पुलिस ने सबसे पहले मामले में ADR दर्ज की और आगे की जांच शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि जब सेलर ने आत्महत्या की, उस समय वो शिप पर तैनात थे. फिलहाल आत्महत्या की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है. 


सरकार के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 5 सालों में सशस्त्र बलों के कुल 819 कर्मियों ने आत्महत्या की है. सेना ने अधिकतम 642 ऐसे मामले दर्ज किए हैं.


इसे भी पढ़ें:


Nagpur Crime News: रिश्तेदारों को फंसाने के लिए बेटी से लिखवाए 5 सुसाइड नोट, फिर कर दी हत्या