अजित पवार विदेश में, इधर छगन भुजबल ने की CM फडणवीस से मुलाकात, क्या हैं मायने?
Maharashtra News: छगन भुजबल की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब एनसीपी प्रमुख अजित पवार विदेश दौरे पर हैं. इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार में जगह नहीं मिलने पर एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने खुलकर नाराजगी जाहिर की. इसके बाद से उनकी पार्टी छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं. इस बीच एक बार फिर भुजबल मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के साथ दिखाई दिए.
दरअसल, शुक्रवार (3 जनवरी) को सतारा में सावित्रीबाई फुले की जयंती के मौके पर छगन भुजबल सीएम फडणवीस के साथ दिखाई दिए. दोनों नेता एक ही कार में कार्यक्रम में पहुंचे. इस नजारे को देखकर कई सियासी अटकलें तेज हो रही हैं.
विदेश दौरे पर हैं अजित पवार
इसमें गौर करने वाली बात ये है कि एनसीपी प्रमुख अजित पवार विदेश दौरे पर हैं. ऐसे में उनके पीछे से छगन भुजबल की सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. जानकारों का कहना है कि छगन भुजबल की बीजेपी नेताओं से करीबी होने से हो सकता है वह अपने लिए कोई योजना बना रहे हों.
सीएम से पहले भी कर चुके मुलाकात
बता दें कि ये पहला मौका नहीं जब छगन भुजबल ने सीएम फडणवीस से मुलाकात की हो. इससे पहले भी पूर्व मंत्री भुजबल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी, तब भी ये कयास लगाए जा रहे थे कि छगन भुजबल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
पहले भी दिए थे संकेत
यही नहीं एनसीपी छगन भुजबल ने ये भी कह दिया था कि 'जहां नहीं चैना वहां नहीं रहना'. इसके बाद नए साल के मौके पर छगन भुजबल विदेश चले गए. वहीं अब स्वदेश लौटने के बाद सीएम फडणवीस के साथ दिखाई दिए. अब ये अटकलें तेज हो गई हैं कि बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि इसको लेकर न उनकी तरफ से या फिर बीजेपी नेताओं की तरफ से किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र के रायगढ़-मुंबई गोवा हाईवे पर भीषण हादसा, 4 लोगों की मौत, 2 घायल