Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने पर एनसीपी अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल की नाराजगी खुलकर सामने आ गई. इसके बाद हाल ही में सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद उनके बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. इस बीच इस पूरे मामले को लेकर एनसीपी के बड़े नेता और मंत्री नरहरि झिरवाल का बड़ा बयान सामने आया है.
एबीपी माझा के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार में खाद्य एवं औषधि विभाग के मंत्री नरहरि झिरवाल ने दावा किया, "छगन भुजबल बीजेपी में शामिल नहीं होंगे, वह अजितदादा के साथ रहेंगे." हालांकि झिरवाल ने ये भी कहा कि मैंने उनसे मुलाकात की थी, मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर भुजबल नाराज हैं.
'मंत्री बनाने के पक्ष में थे सीएम'
बता दें कि वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने हाल ही में दावा किया था कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के पक्ष में थे. उन्होंने कहा कि एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार पार्टी के लिए वैसे ही निर्णय लेते हैं जैसे बीजेपी के लिए फडणवीस और शिवसेना के लिए एकनाथ शिंदे करते हैं. उन्होंने कहा, "मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य मंत्रिमंडल में मुझे शामिल करने पर जोर दिया था. महायुति गठबंधन में प्रत्येक पार्टी का प्रमुख अपनी पार्टी के लिए फैसला करता है."
इस बयान के बाद अटकलें तेज
उनके एनसीपी छोड़ने की अटकलों को उस समय भी बल मिला जब उन्होंने एक बयान में कहा था, "जहां नहीं चैना, वहां नहीं रहना." इसके बाद से ही उनके एनसीपी छोड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि ये सिर्फ कयास ही हैं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में ओबीसी के बड़े नेता छगन भुजबल ने कहा कि वह मंत्री नहीं बनाए जाने से निराश नहीं हैं, लेकिन अपने साथ किए गए व्यवहार से अपमानित महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
'देश का बड़ा नुकसान हो गया', पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर बोले रामदास अठावले