Maharashtra News: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR
Maharashtra News: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी. इसकी शिकायत गामदेवी पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Maharashtra News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) के आवास पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. कॉलर ने पवार के सिल्वर ओक घर पर फोन किया और हिंदी भाषा में धमकी दी कि वह मुंबई आएगा और देसी पिस्तौल से उन्हें गोली मार देगा. एहतियात के तौर पर एनसीपी नेता के सुरक्षा दस्ते ने गामदेवी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दी गई सूचना
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे (Mahesh Taapse) ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि फोन करने वाला मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत होता है, जो नियमित अंतराल पर पवार के आवास पर फोन करता रहता है और इस तरह की धमकी देता है.तापसे ने कहा, पिछले कुछ दिनों में उसने कई बार फोन किया और इसी तरह की धमकी दी. पुलिस को सूचित कर दिया गया है.इस मामले में सिल्वर ओक पर थाना संचालक ने इस धमकी को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. उसके बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गामदेवी थाने में धारा 294 व 506(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
शरद पवार को आया धमकी भरा फोन
पवार के सोमवार को अपना 82वां जन्मदिन मनाने के एक दिन बाद यह फोन आया, जिसमें एनसीपी कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के शीर्ष नेताओं और उनके अन्य शुभचिंतकों ने भाग लिया. आपको बता दें कि, इससे पहले भी शरद पवार को इस तरह की धमकियां मिल चुकी है. अप्रैल में शरद पवार के आवास पर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (Maharashtra State Road Transport Corporation) के कर्मचारियों ने, जो हड़ताल पर थे, हमला किया था.
Maharashtra: 'कभी सपने में भी नहीं सोच सकता', बयान पर विवाद और विरोध के बीच बोले राज्यपाल कोश्यारी