Maharashtra News: महाराष्ट्र चुनाव से ठीक एक दिन पहले पुणे के पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्र नाथ पाटिल ने महाविकास अघाड़ी के दो बड़े नेता सुप्रिय सुले और नाना पटोले पर क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया. वहीं अब इस पर एनसीपीट शरदचंद्र पवार के प्रमुख शरद पवार की प्रतिक्रिया सामने आई है. पवार ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है.
शरद पवार ने कहा, "जिस व्यक्ति ने आरोप लगाए हैं, वह कई महीनों तक जेल में रहा और उस व्यक्ति को साथ लेकर झूठे आरोप लगाना, यह सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है."
संजय राउत ने क्या कहा?
शरद पवार के अलावा संजय राउत ने भी इस पर बयान देते हुए कहा, "विनोद तावड़े से फोकस हटाने के लिए ये सब किया गया. विनोद तावड़े पर घर का कोई भेदी है. देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने उनका गेम बजा दिया है."
ये बहुत गंभी मुद्दा- बीजेपी
उधर, मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने एक पूर्व आईपीएस अधिकारी द्वारा सुप्रिया सुले पर लगाए गए क्रिप्टोकरेंसी स्कैम के आरोपों पर कहा कि यह एक बहुत गंभीर मुद्दा है, यदि कोई पूर्व आईपीएस अधिकारी नाना पटोले और सुप्रिया सुले का नाम लेकर आरोप लगा रहा है, तो इसका स्पष्टीकरण एनसीपी यानी नेशनल करप्ट पार्टी को देना होगा.
सुप्रिया सुले ने आरोपों को किया खारिज
वहीं सुप्रिया सुले ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि ऑडियो क्लिप में मेरी आवाज नहीं है, इसकी जांच करवा लीजिए. हमारा इस मामले से कोई संबंध नहीं है. मैं गौरव मेहता को नहीं जानती हूं. सारे आरोप झूठे हैं. साइबर क्राइम में हमनें आनलाइन शिकायत की है. सांसद सुले ने ये भी कहा कि सुधांशु त्रिवेदी को हमनें क्रिमनल मानहानी का नोटिस दिया है.
ये भी पढ़ें
'विनोद तावड़े से ध्यान हटाने के लिए...', बिटकॉइन घोटाले के आरोप पर संजय राउत ने BJP को घेरा