Maharashtra Politics: मुंबई में INDIA के जवाब में NDA! सीएम एकनाथ शिंदे की अगुवाई में हुई बड़ी बैठक, अजित पवार भी पहुंचे
उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार (NCP का बागी गुट), कैबिनेट मंत्रियों के साथ-साथ भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में शामिल पार्टियों के प्रमुख नेता इस बैठक में शामिल हुए.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार रात अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के नेताओं की एक बैठक की अध्यक्षता की.
बैठक दक्षिण मुंबई में शिंदे के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में हुई लेकिन इसके एजेंडे के बारे में तुरंत पता नहीं चला. शिंदे गुट वाली शिवसेना राज्य में गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रही है.
उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार (NCP का बागी गुट), कैबिनेट मंत्रियों के साथ-साथ भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में शामिल पार्टियों के प्रमुख नेता इस बैठक में शामिल हुए.
ये दल हुए शामिल
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले), प्रहार जनशक्ति, राष्ट्रीय समाज पार्टी, रैयत क्रांति संगठन, जनसुराज्य शक्ति पार्टी, बहुजन विकास आघाड़ी और पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी जैसे सत्तारूढ़ गठबंधन से संबद्ध छोटे दलों के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित थे.
महाराष्ट्र BJP चीफ चंद्रशेखर बावनकुले ने दिया विवादित बयान, इंडिया अलायंस को बताया 'जानवरों का झुंड'
शिंदे की अगुवाई में यह बैठक ऐसे वक्त में हुई जब इंडिया अलायंस के सभी दल मुंबई ही पहुंचे हुए हैं और उनकी 31 अगस्त की एक बैठक संपन्न हुई है. 1 सितंबर को फिर से इन दलों की बैठक होनी है.
INDIA की हुई बैठक
विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ ने 2024 के लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से मुकाबला करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी करने का बृहस्पतिवार को संकल्प लिया. विपक्षी गठबंधन के कुछ नेताओं ने सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने और कुछ हफ्तों में एक संयुक्त एजेंडा लाने की जरूरत पर बल दिया.
शीर्ष विपक्षी नेताओं ने अपने गठबंधन के तीसरे दौर की वार्ता के पहले दिन एक अनौपचारिक बैठक में कुछ घंटों के लिए मुलाकात की. विपक्षी नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें जल्द से जल्द एक साथ मिलकर काम करना चाहिए.
उधर, डिप्टी सीएम फडणवीस ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''ये जो इंडिया अलायंस बना है. उसका कोई असर होने वाला नहीं है. ये लोग मुंबई आए हैं. इनका केवल एक अजेंडा है. मोदी जी को हटाओ, ये अजेंडा क्यों हैं. क्योंकि सारी परिवारवादी पार्टियों को ताला लगाने का काम मोदी जी के कारण हो रहा है. जो पार्टियां उनके परिवार की सेवा करती थीं, उन पार्टियों को लोग नकार रहे हैं.