Maharashtra News: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार की कंपनी से जुड़ी संपत्ति के कुर्क किए जाने के बाद बीजेपी ने उनसे इस्तीफे की मांग की थी. इस पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भाजपा विधायक नीतेश राणे को आड़े हाथ लिया. पटोले ने कहा कि नीतेश राणे के पिता और मौजूदा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे भी भाजपा नेता किरीट सोमैया द्वारा लगाए भ्रष्टाचार के आरोप का सामना कर रहे हैं और आश्चर्य जताया कि उसका क्या हुआ. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया कि क्या जो भाजपा में शामिल हो जाते हैं वे ‘पवित्र’ हो जाते हैं.
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा धनशोधन के मामले में ठाकरे के रिश्तेदार श्रीधर माधव पाटणकर के स्वामित्व वाली कंपनी की करीब 6.45 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क किए जाने के बाद कणकवली से विधायक नीतेश राणे ने मंगलवार को उद्धव ठाकरे के इस्तीफे की मांग की थी.
संवाददाताओं ने जब नीतेश राणे की मांग के संबंध में सवाल किया तो पटोले ने कहा, ''सोमैया ने नारायण राणे और कृपाशंकर सिंह (दोनों जब भाजपा में शामिल होने से पहले कांग्रेस में थे) पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. उन आरोपों का क्या हुआ?’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या जो भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करते हैं, भाजपा में शामिल होने के बाद पवित्र हो जाते हैं?’’
पटोले ने आरोप लगाया कि भाजपा महा विकास आघाड़ी (एमवीए) नेताओं पर आरोप लगा रही है, ताकि महंगाई, बेरोजगारी और ईंधन के दाम में बढ़ोतरी से ध्यान भटकाया जा सके. गौरतलब है कि ठाकरे शिवसेना के अध्यक्ष भी हैं, जिनके नेतृत्व में एमवीए की सरकार राज्य में चल रही है. एमवीए में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी व कांग्रेस घटक दल हैं.
यह भी पढ़ें
Maharashtra News: CM उद्धव ठाकरे ने अपने निवास पर की बैठक, बड़े नेताओं सहित कई मंत्री हुए शामिल