Maharashtra News: महाराष्ट्र के रायगढ़ में नशीले पदार्थ की भारी खेप को नष्ट किया गया है. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के 'ड्रग डिस्ट्रक्शन डे' के तहत, महाराष्ट्र में लगभग 2,040 किलोग्राम जब्त किए गए नशीले पदार्थों को नष्ट कर दिया गया. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. रायगढ़ से सटे एमआईडीसी तलोजा में मुंबई वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड की साइट पर नशीला पदार्थो को नष्ट किया गया.


225 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ नष्ट
इसमें 1,064 किलोग्राम मेथामफेटामाइन, 238 किलोग्राम मेफ्रेडोन, 438 किलोग्राम इफेड्रिन, और 204 किलोग्राम मैंड्रेक्स सहित, पूरी तरह से 225 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ को मुख्य आयुक्त सीमा शुल्क, मुंबई जोन 3, रूपम कपूर की निगरानी में नष्ट किया गया.


14 जगहों पर आयोजित हुआ प्रोग्राम
यह ऑपरेशन लगभग 42 टन नशीले पदार्थों के लिए एक ऑल इंडिया ड्रग डिस्ट्रेक्शन प्रोग्राम का हिस्सा था, जो देश में 14 स्थानों पर आयोजित किया गया था और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सीबीआईसी के अध्यक्ष विवेक जौहरी, राजस्व सचिव तरुण बजाज और अन्य अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन देखा गया था.


ये भी पढ़ें


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में चार महीने बाद एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक 2701 नए केस, मुंबई में 1765 मामले


Maharashtra MLC Election: शिवसेना, BJP और कांग्रेस ने किया उम्मीदवारों का एलान, जानें कौन-कौन हैं प्रत्याशी?