Mumbai Building Collapsed: मुंबई के बोरीवली इलाके में तीन मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा, चार-पांच गाड़ियां दबीं
Mumbai News: मुंबई फायर ब्रिगेड ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौजूद हैं और राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है.
![Mumbai Building Collapsed: मुंबई के बोरीवली इलाके में तीन मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा, चार-पांच गाड़ियां दबीं Maharashtra News Part of a three-storey building collapsed in Borivali's Wazira Naka, no injuries reported Mumbai Building Collapsed: मुंबई के बोरीवली इलाके में तीन मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा, चार-पांच गाड़ियां दबीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/28/acb6ce8fb9c160d9dd84f17a3e1259f21666953942849371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai News: मुंबई (Mumbai) के बोरीवली (Borivali) के वजीरा नाका (Wazira Naka) इलाके में शुक्रवार को तीन मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया. इमारत के मलबे के नीचे 4 से 5 वाहन दब गए हैं. हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. वहीं, मुंबई फायर ब्रिगेड ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौजूद हैं और राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है.
मझगांव में एक चार मंजिला इमारत में लगी आग
वहीं एक अन्य हादसे में मुंबई के मझगांव इलाके में शुक्रवार को एक चार मंजिला आवासीय इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लग गई. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गनपाउडर रोड स्थित तुलसीबाड़ी में अहमद बिल्डिंग की दूसरी मंजिल के एक फ्लैट में दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई, हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि घटना के 45 मिनट के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
कुर्ला में एक गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
महाराष्ट्र में स्थित मुंबई के कुर्ला इलाके से भी आग लगने की घटना सामने आई. कुर्ला में एक गोदाम में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए 8 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने की इस घटना में लाखों का अनुमान लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Mumbai News: मुंबई के कुर्ला में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की 8 गाड़ियां
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)