Maharashtra: हैदराबाद के भक्त ने शिरडी साईं बाबा मंदिर में दान किया 4 किलो सोना, कीमत जान चौंक जाएंगे आप
हैदराबाद के एक भक्त ने शिरडी साईं मंदिर में चार किलो सोना दान किया है. इस सोने का दाम 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है.आपको बता दें हर साल साई मंदिर में साउथ इंडिया से बड़ी संख्या में भक्त आते हैं.
Shirdi Sai Temple: शिरडी में साईं मंदिर में आए दिन भक्त कोई बड़ा दान करते रहते हैं. ऐसी ही एक खबर फिर से सामने आई है. दरअसल, हैदराबाद के एक भक्त ने शिरडी साईं मंदिर में चार किलो सोना दान किया है. इस सोने का दाम 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. साईं दर्शन या ऑनलाइन के लिए शिरडी आने के बाद बहुत से लोग साईं चरण को स्वयं दान करते हैं. हैदराबाद के एक भक्त ने साई चरण को 2 करोड़ रुपये से अधिक का सोना दान किया है. साईं बाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाभाश्री बनायत ने बताया कि हैदराबाद के साईं भक्त पार्थ रेड्डी ने 4 किलो वजन और 2 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की एक सोने की साईचरणी दान की है. इसके बाद साईं बाबा संस्थान की ओर से रेड्डी का अभिनंदन किया गया.
दक्षिण भारत से बड़ी संख्या में आते हैं भक्त
साईं बाबा के भक्तों में बड़ी संख्या में दक्षिण भारत के लोग शामिल हैं। इससे पहले साईं भक्त केवी रमानी ने साईं बाबा संस्थान को 100 करोड़ रुपये का दान दिया था. अगर आर. रेड्डी ने एक स्वर्ण सिंहासन दान किया है. तब से इतना बड़ा दान देने वाले पार्थ रेड्डी तीसरे दक्षिण भारतीय साईं भक्त हैं.
शिरडी के साईं मंदिर को अन्ना का पत्र एक अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल है. दुनिया भर के भक्त यहां उदारतापूर्वक दान करते हैं. तिरुपति बालाजी के बाद साईं संस्थान को देश के दूसरे सबसे अमीर मंदिर के रूप में जाना जाने लगा है. साईं बाबा संस्थान में 2500 करोड़ रुपये, 500 किलो से अधिक सोना और बड़ी मात्रा में चांदी जमा है. साईं संस्थान को दान पेटी से दान सहित वस्तुओं के रूप में दान प्राप्त होता रहता है. लॉकडाउन संकट के बाद भी साईं बाबा की झोली में चंदे का सिलसिला दिन-ब-दिन जारी है.
यह भी पढ़ें: