Mumbai News: अहमदाबाद से मुंबई के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना का काम रफ्तार से चल रहा है. बुलेट ट्रेन के लिए बनाए जा रहे खंभे 100 किमी तक बनकर तैयार हो गये हैं. अकेले गुजरात में  352 किमी बुलेट ट्रेन दौड़ेगी,  जबकि अहमदाबाद से मुंबई तक इस बुलेट ट्रेन ट्रैक की लंबाई 508 किमी है. रेल मंत्रालय की कोशिश है कि साल 2026 तक यहां 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बुलेट ट्रेन दौड़ने लगे.


ट्रैक बनाने की सारी बाधाएं पार


रेल मंत्रालय और नेशनल हाईस्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड से मिली जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद से मुंबई के बीच इस बुलेट ट्रेन के तहत 12 स्टेशन बनाए जा रहे हैं, जिसमें से 8 स्टेशन अकेले गुजरात में होंगे, जिनपर तेजी से काम चल रहा है, बाकी 4 स्टेशन महाराष्ट्र में आएंगे. महाराष्ट्र में भी ट्रेक बनाने को लेकर सारी बाधाएं दूर कर ली गई हैं.


महज तीन घंटे में पूरा होगा मुंबई से अहमदाबाद का सफर


बता दें कि यह ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच  508.17 किमी लंबे सफर को 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 2 घंटे 58 मिनट में पूरा करेगी. जानकारी के मुताबिक 100 किमी तक पिलर तैयार हो चुके हैं. बाकी बचे ट्रैक पर पिलर लगाने के लिए तेजी से काम चल रहा है. इस प्रोजेक्ट के तहत 9.4 किमी लंबी वायडक्ट तैयार की गई है. इसमें 2.7 किमी लंबी नवसारी के पास की वायाडक्ट भी शामिल है. इन पिलरों के ऊपर 22.7 किमी के क्षेत्र में गार्डर डाल दिए गए हैं, जिन पर ट्रेन के लिए ट्रैक बनेगा.


प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में नर्मदा, ताप्ती, माही और साबरमती नदी पर ब्रिज बनाया जा रहा है. अधिकारियों की मानें तो इस प्रोजेक्ट के लिए 97.82 फीसदी जमीन का अधिग्रहण पूरा हो चुका है. वहीं महाराष्ट्र में  पहले ही 95,45 फीसदी जमीन ली जा चुकी है, जिसमें से 73.83 फीसदी जमीन पर कब्जा मिल चुका है.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra Earthquake: पालघर में भूकंप के हल्के झटके, जान माल का नुकसान नहीं