महाराष्ट्र के BJP चीफ बोले- 'पीएम मोदी केवल दो घंटे सोते हैं, देश के लिए 24 घंटे जगे रहने का प्रयास कर रहे'
Maharashtra News: महाराष्ट्र में BJP के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर दिन केवल दो घंटे सोते हैं.
Maharashtra BJP News: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हर दिन केवल दो घंटे सोते हैं और वह एक प्रयोग कर रहे हैं ताकि उन्हें सोने की जरूरत ही न पड़े और देश के लिये 24 घंटे काम करते रहें. पाटिल ने हाल ही में कोल्हापुर उत्तर विधानसभा उपचुनाव (Kolhapur north assembly by-election) से पहले कोल्हापुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की.
उन्होंने दावा किया, “पीएम मोदी केवल दो घंटे सोते हैं और हर दिन 22 घंटे काम करते हैं. वह अब प्रयोग कर रहे हैं ताकि उन्हें सोने की जरूरत न पड़े.' चंद्रकांत पाटिल ने दावा किया कि प्रधानमंत्री देश के लिए 'हर मिनट काम करते हैं.'
पीएम नरेंद्र मोदी नींद पर काबू पाने की कर रहे कोशिश- चंद्रकांत पाटिल
बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई प्रमुख ने कहा कि मोदी नींद पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वह 24 घंटे जागकर देश के लिए काम कर सकें.
उन्होंने कहा, 'वह एक मिनट भी बर्बाद नहीं करते हैं.' बीजेपी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत कुशलता से काम करते हैं और देश में किसी भी पार्टी में होने वाली घटनाओं से अवगत रहते हैं.
बता दें कोल्हापुर में 12 अप्रैल को उपचुनाव के लिए मतदान कराए जाएंगे और 16 अप्रैल को काउंटिंग होगी. निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट के साथ ही, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और बिहार की भी एक-एक विधानसभा सीट पर चुनाव की तारीखों का एलान किया था.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra : गैस एजेंसी में हुआ सिलेंडर विस्फोट, चार कर्मचारी झुलसे, अस्पताल में चल रहा है इलाज
Thane Corona Update: ठाणे में रविवार को मिले 10 नए कोरोना मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत