Maharashtra News: महाराष्ट्र पुलिस द्वारा मकर संक्रांति के मद्देनजर पतंग उड़ाने के नायलॉन तार (मांझे) पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी कुछ लोग इस आदेश का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. महाराष्ट्र के लातेहार जिले में शुक्रवार को पुलिस ने 6300 रुपए की कीमत का नायलॉन तार सीज किया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर गजानन भटलावंडे ने कहा कि राज्य सरकार ने इस धागे के इस्तेमाल पर बैन लगाया है. उन्होंने कहा कि नायलॉन तार मेटल (धातू) के बुरादे का बना होता है और इस पर कांच के पाउडर का लेप होता है. इस प्रकार यह धागा बेहद ही धारदार हो जाता है और इसकी चपेट में आने से पक्षी, जानवर व इंसान बुरी तरह घायल हो जाते हैं.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिए थे मांझे के इस्तेमाल पर रोक लगाने के निर्देश
बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने पिछले महीने स्थानीय निकायों को नायलॉन मांझा के इस्तेमाल को रोकने के लिए औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद लातूर पुलिस ने मांझे पर पाबंदी लगाने के लिए एक विशेष दस्ते का गठन किया था.
आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज
गजानन भटलावंडे ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर हमारी टीम ने लेबर कॉलोनी में छापेमारी की और एक दुकान से 6300 रुपए की कीमत का मांझा जब्त किया. उन्होंने कहा कि आरोपी दुकानदार के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा घोषित आदेश की अवज्ञा) और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि पूर्व में नायलॉन धागे की चपेट में आने से कई हादसे हुए हैं. कई मामलों में तो इंसान की मौत तक हो चुकी है. बीते साल दिल्ली में नायलॉन धागे की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हुई थी. इन दोनों में लोगों की नायलॉन धागे की चपेट में आने से गर्दन कट गई थी.
यह भी पढ़ें: