Maharashtra News: महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) एक पुलिसकर्मी द्वारा कथित तौर पर चलती ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड (suicide) करने का मामला सामने आया है. सोमवार को पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि रविवार को नागपुर में एक रेलवे क्रॉसिंग पर 55 वर्षीय एक पुलिसकर्मी ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
बेलतरोड़ी थाने में तैनात थे मृतक हेड कॉन्स्टेहल प्रमोद राउत
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद राउत अपनी मोटरसाइकिल से रविवार को रात 8 बजे के आसपास मनीश नगर रेलवे क्रॉसिंग पर गए. वहां उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल पार्क की और क्रॉसिंग की ओर चले गए, जहां उन्होंने चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में प्रमोद राउत की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने दर्ज किया आकस्मिक मौत का मामला
उन्होंने बताया कि मृतक पुलिस कॉन्स्टेबल नागपुर शहर के बेलतरोड़ी थाने में तैनात था और मानेवाड़ा का रहने वाला था. उन्होंने बताया कि बेलतरोड़ी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है.
थाणे में एक शादीशुदा महिला ने की आत्महत्या
एक अन्य मामले में महाराष्ट्र के थाणे में एक 20 साल की शादीशुदा महिला ने रविवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सोमवार को मामले की जानकारी देते हुए कहा कि महिला ने कथित तौर पर रविवार दोपहर को भिवंडी के मनकोली नाका में स्थित अपने घर पर सीलिंग फैंन से लटककर फांसी लगा ली.
नारपोली पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि महिला ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra: भगत सिंह कोश्यारी बोले- 'महाराष्ट्र का राज्यपाल बनकर गर्व महसूस होता है, जिसके पास...'