Pune News: सेक्सटॉर्शन का आरोपी गिरफ्तार, ब्लैकमेलिंग के चलते 19 साल के युवक ने दे दी थी जान
Maharashtra News: 28 सितंबर को पुणे के दत्तावाड़ी इलाके में ऑनलाइन जालसाजों द्वारा परेशान किए जाने और ब्लैकमेल किए जाने के बाद 19 वर्षीय एक युवक ने कूदकर जान दे दी थी.
Pune Crime News: पुणे पुलिस ने राजस्थान के एक 29 वर्षीय व्यक्ति को शहर के एक किशोर के 'सेक्सटॉर्शन' (Sextortion) मामले में गिरफ्तार किया है. किशोर ने कथित तौर पर ऑनलाइन जालसाजों (Online Fraudsters) द्वारा परेशान किए जाने और ब्लैकमेल किए जाने के बाद आत्महत्या (Suicide) कर ली थी. 28 सितंबर को पुणे (Pune) के दत्तावाड़ी इलाके में ऑनलाइन जालसाजों द्वारा परेशान किए जाने और ब्लैकमेल किए जाने के बाद 19 वर्षीय एक युवक ने कूदकर जान दे दी थी.
पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से किया गिरफ्तार
ऑनलाइन ठगी करने वाले इस कॉलेज छात्र को लगातार धमकी दे रहे थे, जिसके बाद उसने इन्हें 4,500 रुपए भी दिए लेकिन इसके बाद भी वे नहीं माने. लड़का उनके टॉर्चर को झेल नहीं पाया और उसने आत्महत्या कर ली. दत्तवाड़ी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अभय महाजन ने कहा कि मामले की जांच करते हुए हम राजस्थान के अलवर जिले के गोथरी गुरु गांव पहुंचे और वहां से हमने गांव से ही सेक्सटॉर्शन का रैकेट चलाने वाले मास्टरमास्टरमाइंड अनवर सुबन खान को पकड़ा.
Maharashtra: पूर्व सीएम अशोक चव्हाण बोले- महाराष्ट्र में नया राज्यपाल नियुक्त किया जाना चाहिए
गांव के कई पुरुष-महिलाएं थी रैकेट का हिस्सा
जांच में पता चला कि गांव के कई युवक व महिलाएं इस ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन के धंधे में शामिल थीं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनवर खान 19 वर्षीय लड़के के मामले में सीधे तौर पर शामिल था, उसने पैसे देने के लिए लड़के पर लगातार दबाव बनाया. वहीं, साइबर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि पुणे में जनवरी से अक्टूबर 2022 तक कुल 1,445 ऐसे मामले दर्ज हुए हैं जिसमें पीड़ितों को साइबर अपराधियों द्वारा परेशान और ब्लैकमेल किया गया है.
ऐसे बनाते थे पुरुषों को निशाना
अधिकारियों ने बताया कि ये साइबर अपराधी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के जरिए पुरुष पीड़ितों को निशाना बनाने के लिए रैकेट में शामिल महिलाओं का इस्तेमाल करते हैं. पुरुष डीपी पर लगी महिलाओं की तस्वीर देखकर आकर्षित हो जाते हैं और उनसे बात करने लगते हैं. मैसेज के जरिए उनमें दोस्ती हो जाती है और इसके बाद वह पुरुष का आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं और उसके बाद उस वीडियो को सोशल मीडिया या वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे हड़पने की कोशिश करते हैं.
डर के मारे पीड़ित इन जालसाजों को पैसे दे देते हैं. इसके बाद ये उनसे और पैसे हड़पने की कोशिश करते हैं. इनकी धमकियों से डरकर कुछ लोग सुसाइड कर लेते हैं. इसलिए साइबर पुलिस लोगों को इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर अनजान महिलाओं से बातचीत करने को लेकर आगाह कर रही है.