Maharashtra: क्या राज्यपाल कोश्यारी देने जा रहे हैं इस्तीफा? राजभवन ने अटकलों पर कही ये बात
Mumbai News: छत्रपति शिवाजी महाराज पर दिए विवादित बयान को लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. विपक्षी दल लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
![Maharashtra: क्या राज्यपाल कोश्यारी देने जा रहे हैं इस्तीफा? राजभवन ने अटकलों पर कही ये बात Maharashtra news Raj Bhavan said that the reports of Governor Bhagat Singh Koshyari considering his resignation are baseless Maharashtra: क्या राज्यपाल कोश्यारी देने जा रहे हैं इस्तीफा? राजभवन ने अटकलों पर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/28/11dc165ae9b45b6c826e66c3e3df58fd1669636144009129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: राजभवन ने सोमवार को उन खबरों का खंडन किया जिसमें कहा गया कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) अपने पद से इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं. राजभवन के सूत्रों ने सोमवार को कहा कि इस तरह की खबरें निराधार हैं. गौरतलब है कि छत्रपति शिवाजी महाराज पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद उनके बयान की कड़ी आलोचना हो रही है और उन्हें पद से हटाए जाने की मांग की जा रही है.
विपक्षी दल कर रहे राज्यपाल को हटाने की मांग
वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज पर दिए बयान के बाद महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्यपाल कोश्यारी के खिलाफ कोई प्रतिक्रिया नहीं देने पर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने राज्य सरकारी की आलोचना की है. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को 'पुराने जमाने का आदर्श' बताया था. उनके इस बयान का पूरे महाराष्ट्र में कड़ा विरोध हो रहा है.
विपक्षी दल एनसीपी, कांग्रेस और यूबीटी लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर दिए बयान पर भगत सिंह कोश्यारी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेने पर महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की है.
राज्यपाल ने क्या कहा था?
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में एक कार्यक्रम के दौरान भगत सिंह कोश्यारी ने शिवाजी महाराज को पिछले जमाने का आदर्श बताया था जबकि बीजेपी नेता नितिन गडकरी को आज का आदर्श बताया था. दरअसल, कोश्यारी ने एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और एनसीपी नेता शरद पवार को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान करते समय शिवाजी पर टिप्पणी की थी. कोश्यारी ने कहा था कि हम जब पढ़ते थे मिडिल में, हाईस्कूल में तो हमारे टीचर हमको वो देते थे, हू इज अवर फेवरेट हीरो. ऐसा, आपका फेवरेट लीडर कौन है, तो हम लोग उस समय, जिसको सुभाष चंद्र बोस अच्छे लगे उनको, जिनको नेहरू जी अच्छे लगे, जिनको गांधी जी अच्छे लगते थे.
उन्होंने आगे कहा कि मुझे ऐसा लगता है अगर कोई आपसे कहे कि हू इज योर आइकन, हू इज योर फेवरेट हीरो, बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं है, यहीं महाराष्ट्र में आपको मिल जाएंगे. शिवाजी तो पुराने युग की बात हैं, मैं नए युग की बात बोल रहा हूं, कहीं मिल जाएंगे. डॉक्टर अंबेडकर से लेकर के डॉक्टर गडकरी तक. नितिन गडकरी साहब तो यहीं मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: कम नहीं हो रहीं संजय राउत की मुश्किलें, अब इस मामले में कोर्ट ने जारी किया समन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)