Mumbai News: मुंबई में लूट की घटना का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. लूट की इस घटना में दो बाइक सवार लूटरों ने ज्वेलरी के दुकान में काम करने वाले कर्मचारी को चाकू से डराया औऱ फिर उसके आंख में मिर्च पाउडर डालकर करीब 55 लाख रुपये का सोना लूट लिया. लूट की यह घटना मुंबई की वीपी रोड पर घटी है. घटना शुक्रवार की है जब कर्मचारी सोने से भरा बैग लेकर दुकान पहुंचाने जा रहा था. घटना के बाद दक्षिण मुंबई में बाइक लावारिस स्थिति में पाया गया. लूट के इस घटना का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस के एक अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 35 वर्षीय कर्मचारी ने नियोक्ता के कार्यालय से सोना एकत्र किया था और उसे आभूषण की दुकान पर पहुंचाने जा रहा था. वह भुलेश्वर में सड़क पर चल रहा था जब घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई. आरोपी एक चाकू निकाला और उसे धमकाया उनमें से एक ने उस पर मिर्च पाउडर फेंक दिया और उसका बैग छीन लिया. हमने सीसीटीवी स्कैन किया जिसके फुटेज में आरोपी सड़क पर चल रहे थे. बाद में आरोपी अपनी बाइक दक्षिण मुंबई में छोड़कर फरार हो गए.
पुलिस को संदेह है कि लूट की इस घटना के लिए चोरी के बाइक का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस ने बाइक बरामद कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध में तीन से चार लोग शामिल हो सकते हैं. पुलिस ने कहा कि कर्मचारी जौहरी के साथ पांच साल से अधिक समय से काम कर रहा है. पुलिस ने कहा कि वे मामले में सुराग हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं और जांच जारी है.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra: सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा की आज घर वापसी, नागपुर में करेंगे हनुमान चालीसा पाठ
Maharashtra News: आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने पर MVA का बयान- ये बीजेपी के लिए 'थप्पड़'