Maharashtra News: अश्विनी कुमार चौबे के बयान पर पलटवार करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि उन्हें  बालासाहेब जी की चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, 'हनुमान चालीसा के नाम पर आप राजनीति कर देश को बांटने और महाराष्ट्र को बदनाम करने का काम कर रहे हैं और हम आपसे लड़ रहे हैं यह देख कर बालासाहेब जरूर खुश होंगे.'


आप कब से बजरंग बली के प्रेमी बन गए


राउत ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि योगी ने कहा था कि हनुमान जी दलित हैं, उनकी पूजा करने की जरूरत नहीं.  ऐसे में आप कब से बजरंग बली के प्रेमी बन गए. बता दें कि सीएम योगी ने बजरंगबली को दलित, वनवासी, गिरवासी और वंचित करार दिया था. उन्होंने कहा था कि बजरंगबली एक ऐसे लोक देवता हैं जो स्वयं वनवासी हैं, गिर वासी हैं, दलित हैं और वंचित हैं.


क्या बोले थे अश्विनी चौबे
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे  ने शुक्रवार को उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा था कि बाला साहेब ठाकरे की आत्मा को 'हनुमान चालिसा' का पाठ करने के लिए गिरफ्तारी करने पर ठेस पहुंची होगी. उन्होंने कहा, "हाल ही में मैंने देखा है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने या भगवान राम का नाम लेने के लिए गिरफ्तारियां की गईं. इससे ठाकरे साहब की आत्मा को ठेस पहुंची होगी."


हनुमान चालीसा मामले में राणा दंपति हुए थे गिरफ्तार 
बता दें कि अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति व विधायक रवि राणा को उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालिसा का पाठ करने के आह्वान के बाद गिरफ्तार किया गया था.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र में 'लू' का प्रकोप अभी करेगी लोगों को परेशान, जानें- कब से होगा मौसम में बदलाव


महाराष्ट्र में सीएम योगी की चर्चा, सुप्रिया सुले और अमृता फडणवीस में इस बात पर वार-पलटवार